रायपुर, 5 जून, 2020
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के विभिन्न क्वारेंटीन सेंटरों में ठहरे हुए लोगों, ज़िलाधीशों और सरपंचों से बात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से सेंटरों की व्यवस्था के बारे में पूछा औऱ सुझाव मांगे। मुख्यमंत्री ने लोगों से ऑनलाइन कम्प्यूटर के जरिये क्वारेंटीन सेंटरों में ठहरे लोगों और सरपंचों से बातचीत की।
क्वारेंटीन सेंटरों पर पर्याप्त इंतजाम करने और हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराने को लेकर मुख्यमंत्री एक दिन पूर्व ही ग्रामीण एवं पंचायत विकास विभाग के प्रमुख सचिव को सख्त निर्देश दे चुके हैं।
लोगों, सरपंचों और कलेक्टरों के साथ डिजिटल टॉक के दौरान मुख्यमंत्री के साथ सुब्रत साहू भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि प्रदेश के क्वारेंटीन सेंटरों की बदहाली को लेकर आए दिन खबरें सामने आ रही हैँ। कहीं खाना अच्छा नहीं हैं, कहीं लोगों के सोने, नहाने और ठहरने का ही इंतजाम नहीं है। क्वारेंटीन सेंटरों पर सुरक्षा का भी अभाव देखा गया है। कई क्वारेंटीन सेंटरों पर लोगों की सर्पदंश से मौत होने की बातें भी सामने आई हैँ।
1 जून से लॉकडाउन में दी गई ढील के बाद से प्रदेश में एकाएक कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है। इसे देखते हुए शासन और प्रशासन की पेशानी पर पसीना आ गया है।