रायपुर, 17 जनवरी 2022

छत्तीसगढ़ के लोक पर्व छेरछेरा के मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चे के कार्यकर्ताओं द्वारा बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर राजधानी में किये गए प्रदर्शन को छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी ने नौटंकी करार दिया है।  कोको पाढ़ी ने कहा कि भाजयुमो के कार्यकर्ता मोदी से 15 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार मांगे। मोदी सरकार ने सालाना 2 करोड़ रोजगार देने का वादा करके केन्द्र की सत्ता हासिल की थी, आज मोदी सरकार को 8वां साल चल रहा है। 

कोको पाढ़ी ने प्रधानमंत्री मोदी पर युवाओं को गुमराह करने का आरोप मढ़ा है। उन्होंने कहा कि सालाना 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का दिवास्वप्न दिखाकर मोदी ने युवाओं के साथ छल किया है। कोको पाढ़ी ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर बेरोजगारी भत्ते को लेकर झूठे तथ्य पेश करने और जनता को भ्रमित करने का आरोप मढ़ा है।

छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी़ ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में 36 वादे किये थे। जिनमें चौथे वादे के रूप में राजीव मित्र योजना थी। इसके तहत 10 लाख युवाओं को सामुदायिक विकास और समाजसेवी गतिविधियों में भाग लेने पर न्यूनतम 2500 रुपये की मासिक भत्ता देने का जिक्र किया गया था। जिसके तहत भूपेश सरकार ने राजीव युवा मितान क्लब योजना शुरु करके युवाओं को लाभ पहुंचाया है। जबकि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने 15 साल तक वादा करके भी बेरोजगारों को 500 रुपये भत्ती नहीं दिया।

कोको पाढ़ी ने कहा कि भाजयुमो नेताओं को CMIE के उन आंकड़ों को देखना चाहिये जिनमें रोजगार देने और बेरोजगारी दर को दूर करने में छत्तीसगढ़ को देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं देश में बेरोजगारी की दर कहीं ज्यादा है। छत्तीसगढ़ की आर्थिक ग्रोथ देश की आर्थिक ग्रोथ से कहीं ज्यादा है। ऐसे में भाजयुमो नेता मोदी सरकार से सवाल करें कि क्यों साढ़े सात साल बाद भी वे युवाओं को 15 करोड़ रोजगार नहीं दे पाए।

 

 

0Shares
loading...

You missed