अंबिकापुर, 21 मई 2022
सरगुजा जिला अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी के द्वारा सिटी बसों का संचालन वर्ष 2015 से किया जा रहा है। सिटी बसों के संचालन के बावत् “अम्बिकापुर बस ट्रांसपोर्ट प्रा. लिमि.” नमनाकला अम्बिकावाणी के पास अम्बिकापुर जिला- सरगुजा (छ.ग.) बस ऑपरेटर का चयन किया गया था। सर्विस प्रोवाईडर के द्वारा प्रतिबस / प्रतिमाह रूपये 2500.00 बस रॉयल्टी फीस सोसायटी के कोष में जमा किया जाना था। बस ऑपरेटर को कार्यालय द्वारा कई पत्र लिखे गए जिन पत्रों द्वारा सूचना पत्र जारी कर मार्च 2020 की स्थिति में लम्बित बस रॉयल्टी फीस रूपये 23.00 लाख (अनतिम ) जमा किये जाने बावत् सूचित किया गया है, किन्तु आज दिनांक तक बस ऑपरेटर के द्वारा उक्त लम्बित बस रॉयल्टी फीस सोसायटी के कोष में जमा नहीं किया गया है।
कोरोना काल में सिटी बसों का संचालन बंद किया गया था, स्थिति सामान्य होने पर यात्रियों की सुविधा हेतु सिटी बसों का नियमित रूप से पुनः संचालन किये जाने बावत् कार्यालय के पत्र क्रमांक 472 दिनांक 04.02.2022 को बस ऑपरेटर को पत्र जारी किया गया था लेकिन बस ऑपरेटर द्वारा अभी तक बसों का संचालन शुरू नहीं किया गया है। इसे गंभीरता से लेते हुए सरगुजा कलेक्टर ने बस ऑपरेटर को जल्दी बसों का संचालन शुरू करने का निर्देश दिया है।