रायपुर, 5 सितंबर 2020

प्रदेश में कोरोना वायरस आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है। कोरोना मरीजों का आंकड़ा 40 हजार को क्रॉस कर गया है। प्रदेश के ज्यादातर कोविड अस्पताल हाउसफुल चल रहे हैं। लगातार सामने आ रहे नए मरीजों को रखने के लिए कोविड अस्पतालों में जगह कम पड़ रही है। लिहाजा सरकार ने ई-पास एप्लीकेशन में कोविड-19 अस्पतालों में उपलब्ध बेडों की स्थिति देखऩे की सुविधा दे दी है।

सीजी ई-पास एप्लीकेशन में जाकर कोई भी व्यक्ति कोविड-19 अस्पताल में खाली बिस्तरों की जानकारी ले सकता है। ताकि मरीजों को भर्ती कराने में सहूलियत हो सके। कोविड अस्पतालों में भर्ती और डिस्चार्ज हो रहे मरीजों का डेटा ऑनलाइन रखा जा रहा है। इस डेटा को ई-पास एप्लीकेशऩ में तत्काल अपलोड कर वास्तविक स्थिति को दिखाया जा रहा है।

अनलॉक-4 के बाद राज्य में कोरोना वायरस का एक तरह से कहर टूट पड़ा है। बसों के संचालन से और मेमू ट्रेनों को पटरी पर उतारने से भी कोरोना को कैरियर मिल गया है।

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टीएससिंह देव कोरोना केसों की बढ़ती संख्या को देखकर दुखी हैं। टीएस सिंहदेव ने सितंबर अंत तक राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 60हजार पार होने का अनुमान लगाया है। लेकिन जिस तरह से रोजाना हजारों केस सामने आ रहे हैं। उसे देखकर तो लगता है कि 60 हजार का आंकड़ा महीने के अंत नहीं बल्कि कुछ ही दिनों में पार हो जाएगा।

कोरोना वायरस की गंभीरता और इसकी भयावहता को लेकर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और अन्य संस्थाएं जितनी भी जागरूकता फैला रहे हैं। लोग उसका पालन कर नहीं रहे हैं। बिना मास्क के, बेवजह लोगों का घरों से निकलना बदस्तूर जारी है। भीड़ जुटाने और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने में प्रदेशवासी रिकॉर्ड बनाने पर तुले हैं। लेकिन नहीं चेते तो कोरोना को कहर दोगुना हो जाएगा।

 

0Shares
loading...

You missed