रायपुर, 4 सितंबर 2020
छत्तीसगढ़ में कोरोना मौत और मरीज दोनों के रिकॉर्ड तोड़ चुका है। शुक्रवार को प्रदेश में एक ही दिन में कोरोना से 22 लोगों की मौत हो गई जबकि 2599 नए मरीज मिले। इनको मिलाकर प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजीटिव मरीजों की संख्या 40 हजार 634 हो चुकी है। अब तक कोरोना से प्रदेश में 337 लोगों की जान जा चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार 689 पर जा पहुंची है।
शुक्रवार को हुई 22 मरीजों की मौतों में से 14 मरीजों की मौत अकेला रायपुर में हुई हैं। रायपुर के लाखेनगर, राजेंद्र नगर, हनुमान नगर, फाफाडीह, शिवम विहार, तेलीबांधा, भाटागांव, राजातालाब, देवेंद्र नगर, बूढ़ापारा, टिकरापारा, बैजनाथपारा, लाखेनगर पुरानी बस्ती, लालपुर में 1-1 मौत हुई है। बिलासपुर में 3 मौत हुई है, जबकि सूरजपुर, रायगढ़,अम्बिकापुर में 1-1 मौत हुई है।
अकेले रायपुर में शुक्रवार को 865 नये मरीज मिले हैं। जबकि बिलासपुर में 268 कोरोना मरीज मिले हैं।
दुर्ग में 266, कबीरधाम में 82, रायगढ़ में 114, बालोद में 78, जांजगीर में 99, राजनांदगांव में 197, जशपुर में 45, धमतरी में 71, सरगुजा में 35, महासमुंद में 70, दंतेवाड़ा 37, गरियाबंद में 24, सूरजपुर में 31, कांकेर से 29, नारायणपुर में 24, सुकमा से 20, बस्तर में 53, कोंडागांव में 19, मुंगेली 11 बलरामपुर में 14, बेमेतरा में 12, कोरोबा में 85, कोरिया में 9, बीजापुर में 8, बलौदाबाजार में 3 मरीज मिले हैं।