प्रभु ईसा मसीह के संदेशों पर चलकर समाज कल्याण करें

मसीही समाज के लिए विधायक निधि से दिए 10 लाख

बिलासपुर। क्रिसमस के पावन अवसर में नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने बरजेश स्कूल में लगे चर्च और जीनस पैलेस में लगे चर्च में पहुंच कर मसीही समाज को क्रिसमस की हार्दिक बधाई और शुभकामना दिया। विधायक ने कोरोना की महामारी के संक्रमण में मसीही समाज के योगदान की सराहना किया और सभी को आगे भी सतर्क रहने की सलाह दिया।

इस अवसर में उन्होंने केक भी काटा और अमन और शांति के लिए प्रार्थना किया। इस अवसर में विधायक ने 10 लाख रुपये मसीही समाज को विधायक निधि से भवन निर्माण के लिए दिया। इस अवसर में पास्टर निर्मल कुमार अध्यक्ष अलेक्जेंडर पॉल पास्टर अभिनव पॉल और सभी सम्मानीय पास्टर्स और रत्नेश कुमार, आशीष पॉल एल्डर लुका, शैलेश मसीह,असीम दास, देवेंद्र कुमार श्रीमती रीना हिराधर, जयदीप रॉबिन्सन श्री सुमित फ्रेंक्लिन, हरि डेनिएल, हिमांशु जैकब, राजीव पीटर, वैभव कुमार, स्तवल मसीह, अर्जित पॉल, डेनियल सूरज, पुलिकित बनवार, मिथलेश सेंदरी, आशीष मसीहशरी निखिल पल्स, एडमण्ड पॉल, कपिल अल्बर्ट, सुदेश दुबे, रिंकु छाबड़ा, संतोष अग्रवाल और बड़ी संख्या में मसीही समाज के सदस्य उपस्तिथ थे।

0Shares

You missed