रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। लेकिन कार्रवाई होने के पहले सवाल से ही विपक्ष का आक्रमक तेवर देखने को मिल रहा है। इस दौरान प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच पहला सवाल भाजपा विधायक नारायण चंदेल ने उठाया। उन्होंने पूछा कलिंगा विश्वविद्यालय रायपुर में वर्ष 2014 से 2019 के मध्य कितने लोगों को किस-किस विषय में PHD डिग्री प्रदान की गई। कितने PHD होल्डर प्रोफेसर कार्यरत हैं।

चंदेल के प्रश्न के जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने बताया कि 36 लोगों को कम्प्यूटरए साइंसए शिक्षाए कला एवं मानविकीए लाइब्रेरी साइंस, मैनेजमेंट, गणित, इंजीनियरिंग एवं पत्रकारिता में PHD डिग्री प्रदान किया गया हैं। 27 PHD होल्डर प्रोफेसर कार्यरत।

इसी बीच बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने भी निजी विश्वविद्यालयो में पीएचडी फर्जीवाड़े पर प्रश्न पूछा। उन्होंने कहा की क्या प्रोफेसर्स की अहर्ता की जांच कराएंगे। इस पर उच्च शिक्षामंत्री ने जबाव देते हुए बताया कि न्ळब् के गाइड लाइन सभी निजी विवि में भी लागू होने की बात कही। वही सदन की अनुमति से जांच कराने की बात कही। वहीँ इस मुद्दे पर विपक्ष और सत्ता पक्ष के विधायकों के बीच काफी नोकझोंक हुई।

0Shares
loading...

By Admin

You missed