मुंगेली/ जिला भाजपा कार्यालय में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मोत्सव व भारतरत्न पं अटलबिहारी बाजपेयी द्वारा निर्मित छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा जिला कार्यालय में स्वच्छता अभियान सहित पूरे कार्यालय परिसर को सेनेटाइज कर सोशल डिस्टेन्स के पालन से जयंती कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति वरिष्ठ सदस्य गिरीश शुक्ला, जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक,जिला आईटी सेल व मीडिया प्रभारी सुनील पाठक,नगर भाजपा अध्यक्ष राणाप्रताप सिंह ठाकुर,आशीष मिश्रा,जिला कार्यालय मंत्री कोटूमल दादवानी, समीर आहिरे,प्रदीप पाण्डेय आदि अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

0Shares

By Admin