रायपुर, 20 मार्च 2020

पंडित दीनदयाल उपाध्याय आयुष विश्वविद्यालय ने बीेससी नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग की परीक्षाओं में बैठने के लिए नामांकन करने की तारीख 20 मार्च से बढ़ाकर 7 अप्रैल कर दी है। अब 7 अप्रैल तक छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होने के लिए विश्वविद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल में जाकर ऑनलाइन एनरोलमेंट कर सकते हैँ।

राज्य में नर्सिंग की 4000 एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग की 1000 सीटें हैं। कई बार परीक्षा परिणाम में देरी हो जाती है, लेकिन इस बार ऐसा न हो इसके लिए आयुष विश्वविद्यालय ने एनरोलमेंट की तिथि बढ़ाई है।

प्रदेश में निजी एवं सरकारी मिलाकर करीब 95 नर्सिंग कॉलेजों का संचालन किया जा रहा है। इनमें सरकारी नर्सिंग कॉलेजों की संख्या 8 है। पिछले सत्र में प्रवेश लेने वाली छात्र-छात्राओं के लिए एनरोलमेंट कराना जरूरी कर दिया गया है। बिना नामांकन कराये कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा में नहीं बैठ पाएगा। निर्धारित शुल्क पटाकर ऑनलाइन एनरोलमेंट कराकर छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठ सकेंगे।

 

0Shares