भोपाल , 4 जून 2020
खबर एक दिन पुरानी है, लेकिन हैरान करने वाली है। कोरोना महामारी काल में जहां पूरा देश सोशल डिस्टेंसंग अपनाने और भीड़-भाड़ से बचने की कोशिशों में जुटा है। वहीं भोपाल में एक महिला डॉक्टर अपनी क्लीनिक के भीतर की कोरोना फैलाने में जुटी हुई थी।
भोपाल के बरखेड़ी इलाके में एक महिला डॉक्टर अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर सेक्स का क्लीनिक चला रही थी। पुलिस ने क्लीनिक पर जब रेड डाली तो वहां से लड़कियों समेत 10 आरोपी गिरफ्तार किये गये। सेक्स के चक्कर में शिकंजे में आए आरोपियों में एक मध्यप्रदेश तृणमूल कांग्रेस का अध्यक्ष सचिन सिंह चौहान है. इसके आलावा एक बड़ा प्रापर्टी डीलर और एक पूर्व सरपंच भी शामिल हैं.
भोपाल पुलिस के मुताबिक सेक्स रैकेट की सरगना डॉक्टर पिछले दो साल से इस धंधे को चला रही थी. इसकी भनक डीजीपी को लगते ही उन्होंने क्राइम ब्रांच को सक्रिय किया और तुरंत कार्रवाय़ई शुरू कर दी. क्लीनिक में एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर भेजा गया. अंदर से उसका इशारा मिलते ही पुलिस ने छापा मार दिया। क्लीनिक में तीन महिलाएं और छह पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया।
पुलिस ने बताया कि डॉक्टर खुद भी देह व्यापर करती थी. बीयूएमएस से डिग्री प्राप्त महिला डॉक्टर गुप्त रोग के साथ बवासीर का इलाज किया करती थी. उसके पति की मौत हो चुकी है।