नई दिल्ली, 4 मई 2023
India's daughters. pic.twitter.com/yKgB6jXAzm
— Narundar (@NarundarM) May 3, 2023
3 मई की रात करीब 11 बजे के आस-पास बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान जंतर-मंतर पर पहुंचे और पहलवानों को उनके धरना स्थल पर जाने से ही रोकने लगे। पहलवानों ने बारिश होने की वजह से सोने के लिए फोल्डिंग बैड मंगाए थे। लेकिन दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को इन फोल्डिंग बैड्स को धरना स्थल पर ले जाने की इजाजत नहीं दी और धक्का-मुक्की पर उतर आई है।
#WATCH | Delhi: A scuffle breaks out between protesting wrestlers and Delhi Police at Jantar Mantar pic.twitter.com/gzPJiPYuUU
— ANI (@ANI) May 3, 2023
आरोप है कि दिल्ली पुलिस के कुछ जवान शराब के नशे में धुत होकर धरना स्थल पर पहुंचे थे। शराब के नशे में धुत दिल्ली पुलिस के जवान पर महिला पहलवानों के साथ बदसलूकी करने का भी आरोप लगा है। यहां तक कि एक पहलवान दुष्यंत फोगाट के सिर पर डंडा मारकर उसे लहूलुहान करने का भी आरोप दिल्ली पुलिस पर लगा है। इस घटना से पहलवान आक्रोशित हो गए और सोशल मीडिया पर अपने समाज के लोगों से समर्थन में दिल्ली पहुंचने की अपील की। पहलवानों की अपील पर आधी रात में ही हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान से पहलवानों के समर्थन में अन्य पहलवान और समाज के लोग जंतर-मंतर पहुंचने लगे। लेकिन दिल्ली पुलिस ने पहले ही बेरीकेडिंग लगाकर इन लोगों को जंतर-मंतर पहुंचने से रोक दिया।
#WATCH | "Somnath Bharti brought folding beds to the protest site in Jantar Mantar. Since there was no permission, we didn't allow it, so some of the supporters of the protesting wrestlers tried to take out the beds from the truck and this led to an altercation…": DCP Pranav… pic.twitter.com/dWwRTFSDHZ
— ANI (@ANI) May 3, 2023
दिल्ली पुलिस ने न सिर्फ पहलवानों का समर्थन देने आ रहे लोगों को रोका, बल्कि रात में कवरेज करने के लिए पहुंचे पत्रकारों को भी धरना स्थल पर जाने से रोक दिया। पूरी रात जंतर-मंतर पर पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच तनातनी चलती रही। मामला गर्माता देख दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर धारा 144 लागू कर दी।
#WATCH |…"We have told the wrestlers to give complaint on their grievances and will take appropriate action…medical check-up of the Policeman on whom they've raised allegations, being conducted…": DCP Pranav Tayal on scuffle between Wrestlers and Delhi Police pic.twitter.com/6Gt7l1eUYZ
— ANI (@ANI) May 3, 2023
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और स्वतंत्र पत्रकार साक्षी जोशी को भी दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर जाने से रोका। इन दोनों महिलाओं ने दिल्ली पुलिस पर बदसलूकी करने, उनके कपड़े फाड़ने और मोबाइल छीनने का आरोप लगाया है। आखिर दिल्ली पुलिस को इस तरह की ज्यादती करने का आदेश मिला कहां से है। दिल्ली पुलिस को आखिर डर किस बात का है।
आधी रात में पहलवानों पर हमला
मुझे हिरासत में लिया, धक्के मारे , कपड़े फाड़े , कैमरा छीनाये है @narendramodi की @DelhiPolice pic.twitter.com/aL5jzKBOWN
— Sakshi Joshi (@sakshijoshii) May 3, 2023
पहलवानों के यौन शोषण के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होनी है। लेकिन जिस तरह से जंतर-मंतर के चारों तरफ भारी पुलिस बल तैनात करके दिल्ली पुलिस ने घेराबंदी की है। वो कहीं न कहीं किसी साजिश की ओऱ इशारा कर रहा है।
दिल्ली पुलिस की ज्यादती का शिकार हुईं महिला पहलवानों ने कहा कि क्या यही दिन देखने के लिए देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आए थे। खुद के साथ हुई ज्यादती के खिलाफ विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और बजरंग पूनिया ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है।