धमतरी, 04 अप्रैल 2021
नगर निगम धमतरी के राजस्व अधिकारी निखिल चंद्राकर एवं मिशन प्रबंधक शशांक मिश्रा की ड्यूटी शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराने (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) हेतु लगाई गई है। उन्हें शाम छह बजे से रात्रि 10 बजे तक ढाबों के खुलने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क आदि की जांच करने, बाजारों में आवश्यक दूरी बनाकर बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
इसी तरह राजस्व उप निरीक्षक देवेश चंदेल की तैनाती नगरीय निकाय क्षेत्र में 45 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को चिन्हांकित कर उन्हें टीककरण केंद्र में भेजने के लिए प्रोत्साहित करने, तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र से मुनादी कराकर सूचनाओं का प्रचार प्रसार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा स्वच्छता निरीक्षक योगेश निषाद की ड्यूटी प्रतिदिन नगर के सभी प्रमुख बाजारों के परिसर की समुचित सफाई कर सेनिटाइज करने का दायित्व सौंपा गया है। प्रभारी अधिकारियों के सहयोग के लिए सहायक कर्मचारियों की भी नियुक्ति की गई है।