रायपुर, 13 जुलाई 2020
छत्तीसगढ़ आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित प्रयास और एकलव्य आवासीय विद्यालयों में 14 और 16 जुलाई को होने वाली प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रवेश परीक्षा की आगामी तिथि निर्धारित होने पर पृथक से इसकी सूचना दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा नवमी में प्रवेश के लिए 14 जुलाई को और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा छठवी में प्रवेश के लिए 16 जुलाई को परीक्षा आयोजित होने वाली थी। प्रवेश परीक्षा को आगामी आदेश पर्यन्त तक स्थगित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि 16 मार्च 2020 को प्रयास बालक/कन्या आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु विज्ञापन निकाला गया था। जबकि शिक्षण सत्र 2020-21 हेतु एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु 4 फरवरी को विज्ञापन निकाला गया था।