रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ़ मोहन मरकाम दिल्ली पहुंच चुके हैं। मोहन मरकार पीसीसी चीफ बनने के बाद पहली बार राहुल गांधी से मुलाकात की। मोहन मरकाम के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पल पुनिया भी मौजूद रहे। राहुल गाढ़ी से इस मुलाकात के दौरान मरकाम प्रदेश को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेगें।
बता दें कि मोहन मरकाम आज से एक महीने पहले 29 जून को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए थे। इसके पहले भी 27 जून को भी वे राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात कर लौटे थे। नगरीय निकाय चुनाव सहित संगठन के विस्तार संबंधी कई अहम मुद्दों पर आज चर्चा की संभावना है।
loading...