एजेंसी, 13 जनवरी 2022

कोरोना वायरस की तीसरी लहर में पहला फुल लॉकडाउन लगाने वाला तमिलनाडु पहला राज्य बन गया है।  तमिलनाडु सरकार ने राज्य में 31 जनवरी तक लॉकडाउन की पाबंदियां बढ़ा दी हैं. खासकर , 14 जनवरी से 18 जनवरी के बीच सभी पूजा स्थलों पर पाबंदियां होंगी और लोगों को पूजा स्थलों तक जाने की इजाजत नहीं.

सरकार के इस फैसले से नाराज चेन्नई के एक रेस्टोरेंट के मालिक ने कहा कि अब हम सभी जानते हैं कि लॉकडाउन कोई समाधान नहीं है. राज्य में अधिकांश लोगों को अब टीका लगाया गया है. हमें इस लॉकडाउन और वीकेंड कर्फ्यू का कोई मतलब नहीं दिख रहा है. #COVID19 की अंतिम 2 लहरों में लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में लोगों की नौकरी चली गई

तमिलनाडु में लगाया गया था रविवार को लॉकडाउन

तमिलनाडु में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की चेन तोड़ने के लिए रविवार को पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगा दिया गया था. ये किसी राज्य में पहली बार तीसरी लहर के दौरान  लगाए गए वीकेंड लॉकडाउन के साथ ही इस साल का पहला लॉकडाउन रहेगा. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए तमिलनाडु सरकार ने पहले ही नाइट कर्फ्यू राज्य में घोषित कर दिया था. कई पाबंदियों के साथ रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन रखने का आदेश दिया गया था जो अब बढ़ाकर 31 जनवरी तक कर दिया गया है

लॉकडाउन के गाइडलाइंस जारी

संपूर्ण लाकडाउन के तहत  सिर्फ जरूरी सेवाएं जैसे मेडिकल, किराना आदि खुले रहेंगे. इसके अलावा सभी दुकानें व सेवाएं स्थगित रहेंगी. पुलिस विभाग कई टीमों का गठनकर स्थितियों पर नजर रखेगी. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. मास्क न लगाने पर जुर्माना देना होगा. रेस्त्रां खुले रहेंगे, लेकिन केवल होम डिलीवरी होगी. मॉल, जिम, स्पा और ऑडिटोरियम बंद रहेंगे. साप्ताहिक बंदी के साथ ही नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा, इस दौरान नाइट कर्फ्यू के नियम भी लागू रहेंगे.

0Shares
loading...

You missed