मुंबई, 19 नवंबर 2020

अगर आपको आईपीओ के तहत ग्लैंड फार्मा के शेयर मिले हैं तो शुक्रवार को मोटा मुनाफा हो सकता है. शुक्रवार को ग्लैंड फार्मा का आईपीओ शेयर बाजार में लिस्ट होना है. लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में ग्लैंड फार्मा के प्रीमियम में उछाल देखने को मिल रहा है. ग्रे मार्केट में प्रीमियम 140 रुपये से ऊपर कारोबार कर रहा है.

दरअसल, ग्लैंड फार्मा के आईपीओ को रिटेल निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स नहीं मिला था. लेकिन अब ग्रे मार्केट में शानदार प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है और उम्मीद की जा रही है कि लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 10 फीसदी से ऊपर हो सकती है. यानी लिस्टिंग 1600 रुपये प्रति शेयर से ऊपर होने की उम्मीद है.

9 नवंबर से 11 नवंबर के दौरान निवेशकों के लिए आईपीओ ओपन हुआ था. उस दौरान ग्लैंड फार्मा के शेयर ग्रे मार्केट में 20 रुपये के प्रीमियम पर मिल रहे थे, लेकिन अब दिवाली के बाद से अचानक उछाल देखने को मिल रहा है.

0Shares
loading...

You missed