मुंबई, 29 अगस्त 2020
अगर आप घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो ये आपके लिए एक अच्छी खबर है। अब आप कम कीमतों में घर, प्लॉट या दुकान खरीद सकते हैं। कोरोना वायरस और आर्थिक मंदी की आशंका के बीच एक राज्य ने मौजूदा स्टाम्प ड्यूटी में भारी कटौती करने का फैसला किया है।
इस राज्य में घर खरीदना होगा सस्ता
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ने मौजूदा स्टाम्प ड्यूटी की दरों को कम करने का फैसला किया है। महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की बैठक में स्टाम्प ड्यूटी में कटौती करने का ऐलान किया है। अब आप मुंबई और पुणे जैसे शहरों में कम कीमतों में घर या प्लॉट खरीद सकेंगे।
3 फीसदी की हुई कटौती
महाराष्ट्र सरकार ने मौजूदा पांच फीसदी स्टाम्प ड्यूटी को कम करने का फैसला किया है. महाराष्ट्र सरकार ने स्टाम्प ड्यूटी को 31 दिसम्बर तक 3 फीसदी कर दिया है। नए फैसले के बाद दिसंबर तक स्टाम्प ड्यूटी 2 फीसदी रहेगी. अगले साल जनवरी से मार्च तक यह 3 फीसदी रहेगी।
कोरोना संक्रमण के चलते देश-दुनिया की अर्थव्यवस्था बैठी हुई है. कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र पूरे देश में सबसे टॉप पर है. कोरोना के कारण यहां काम-धंधे चौपट हो गए हैं. सरकारी खजाना लगातार खाली हो रहा है. सरकार को उम्मीद है कि स्टाम्प ड्यूटी कम करने से प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त में इजाफा होगा और इससे सरकार को राजस्व हासिल होगा.