रायपुर,14 मई 2021

जांजगीर जिले के सक्ती थाने में पदस्थ कांस्टेबल पुष्पराज सिंह की मौत का मामला अब सियासी मोड़ ले रहा है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने सेवानिवृत जज के नेतृत्व में कमेटी बनाकर कांस्टेबल की मौत की न्यायिक जांच कराने की मांग की है। संजय श्रीवास्तव ने इस मामले में प्रदेश सरकार की कार्यप्रमाणी और पुलिसिया तंत्र पर भी सवाल खड़े किये हैं। 

हमेशा सुर्खियों में रहा है सक्ती थाना

भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि सक्ती थाने में पदस्थ आरक्षक पुष्पराज सिंह लगातार सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ मुखर थे। इसके चलते अनेक बार उनको बर्खास्त भी किया गया।  आरक्षक पुष्पराज ने लगातार पुलिस विभाग और सरकार के खिलाफ हमला बोला था, जिसको लेकर उनकी सराहना होती रही है। श्रीवास्तव ने कहा कि मृत आरक्षक की मौत की जाँच में पिछले वर्ष 10 अप्रैल, 2020 की उनकी फेसबुक पोस्ट को भी संज्ञान में लिया जाए जिसमें उन्होंने साफ़ आरोप लगाया था कि ‘मेरे ऊपर किसी भी प्रकार का एफआईआर होती है, या मेरी किसी भी प्रकार से मत्यु होती है, तो उसका ज़िम्मेदार जांजगीर एसपी होगी।

संजय श्रीवास्तव ने कहा कि सक्ती थाना हमेशा से सुर्खियों में रहा है। भाजपा प्रवक्ता ने टीआई के संरक्षण में लॉकडाउन के दौरान एक लाख रुपए प्रतिमाह वसूल करके सिलरी गाँव में जुआ चलाने की सोशल मीडिया में आई उसकी पोस्ट को लेकर पुलिस पर भी सवाल खड़े किये हैं।

कांस्टेबल को पहले से था खतरे का अहसास

भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव कहा कि कांस्टेबल को अपने साथ अनहोनी होने का अंदेशा पहले ही हो गया था। इसीलिये अपनी मौत के ठीक 24 घंटे पहले कांस्टेबल ने फेसबुक पोस्ट करके पुलिस अधिकारी पर सस्पेंड करने, बर्खास्त करने की धमकी देने का आरोप लगाया था। कांस्टेबल को पहले भी 6 बार सस्पेंड किया जा चुका था।

हत्या, हादसे में उलझी गुत्थी

संजय श्रीवास्तव ने कहा कि गुरुवार की देर रात देशी शराब दुकान के पास सड़क किनारे कांस्टेबल पुष्पराज सिंह की लाश मिली जहाँ पास ही उनकी स्कूटी भी मौजूद थी। पुलिस इसे एक हादसा बता रही है, लेकिन परिजन हत्या होने की शंका जता रहे हैं। पुष्पराज के भाई ने हादसे की जगह का मुआयना किया। मीडिया से उसने कहा कि उसके भाई की हत्या की गई है।

दरअसल आए दिन सोशल मीडिया पर पुष्पराज पुलिस विभाग के अफसरों, यहां तक कि गृह मंत्री के खिलाफ भी बातें लिखकर पोस्ट करते रहे थे। पुष्पराज के परिवार के लोगों ने इसी तरह के विवाद को उसकी मर्डर की वजह बताया और अंदेशा जताया है कि किसी ने इसी वजह से नाराज होकर पुष्पराज की हत्या कर दी। परिवार की शंका गंभीर हैं इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए यही हमारी मांग हैं।

0Shares
loading...

You missed