दुर्ग, 8 मार्च 2021
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज सुबह दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम बठेना पहुंचे। यहां उन्होंने एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत की घटना का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को गंभीरता से घटना की जांच के निर्देश दिए।
गृहमंत्री साहू ने घटना वाले मकान के कमरे से लेकर जले हुए पैरावट तक का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ दुर्ग के पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने इंटेलिजेंस टीम बनाकर घटना की जांच के आदेश दिए हैं। इस संबंध में आई.जी. इंटेलिजेंस से भी बात की है। गृहमंत्री ने एक-एक स्पॉट को ध्यान से देखा और इस संबंध में अधिकारी से बात की। उन्होंने जिस मकान में परिवार रहता था, उसका पूरा जायजा लिया। फिर घटना को लेकर गंभीरता से जांच करने के निर्देश अधिकारियों को दिए और जल्द से जल्द कार्रवाई करने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि 6 मार्च को पाटन के बठेना गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मां और दो बेटियों की लाश पैरावट में जली हुई मिली थीं, जकि पिता और पुत्र की लाश एक ही रस्सी से झूलते हुई मिली थी। मृतकों में रामबृज गायकवाड, उसकी पत्नी जानकाबाई, पुत्र संजू और दो बेटियां दुर्गा और ज्योति शामिल हैं। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला था। जिसमें कर्ज होने और सूदखोरों के तंग करने की वजह से परेशान होकर आत्महत्या करना लिखा होना बताया गया है। लेकिन पिता और पुत्र की लाश एक ही रस्सी से जिस तरह से लटकी हुई मिली थी उसने कई सवाल खड़े किये हैं।
जिस टेबल पर चढ़कर खुदकुशी किया जाना बताया गया है उस टेबल पर मृतक रामबृज गायकवाड़ के पैर टिके हुए थे, जबकि बेटे के पैर लटके हुए थे। टेबल के पास ही रामबृज का जला हुआ पेंट भी मिला है। कयास लगाये जा रहे हैं कि ये हत्या हो सकती है। पहले पिता-पुत्र को मारा गया हो और उसके बाद यहां लाकर लटका दिया गया हो, क्योंकि पास ही पैरावट में मां और दो बेटियों की लाश जली हुई हालत में मिली हैं। पैरावट में गोबर के कंडे भी रखे पाए गए हैँ। ग्रामीणों के मुताबिक रामबृज पर करीब 20 लाख का कर्ज था और वो लगातार अपने खेतों को बेच रहा था, कर्ज चुकाते चुकाते रामबृज के पास 12 एकड़ में से सिर्फ आधा एकड़ ही जमीन बची थी।
एक ही घर के पांच लोगों की मौत की रहस्यमयी गुत्थी ने प्रदेश में सनसनी फैला दी है। विपक्ष प्रदेश सरकार पर कानून व्यवस्था को नहीं संभाल पाने का आरोप लगाकर आक्रामक है, वहीं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज बैठन गांव पहुंचकर अधिकारियों से जल्द जांच कर नतीजे पर पहुंचने के निर्देश दिये हैँ।