रायपुर, 24 अगस्त 2020
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) के अध्यक्ष अमित जोगी के उपवास का आज दूसरा दिन है। 23 अगस्त को अमित जोगी ने अपना उपवास और अनशन शुरु किया था। आज अमित जोगी ने कहा कि जब तक बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिल जाती और कर्मचारियों का नियमितीकरण नहीं हो जाता है तब तक पूर्व विधायक के नाते मिलने वाली पेंशन का एक धेला भी नहीं लूंगा।
पुलिस, शिक्षक भर्ती व नियमितिकरण की मांगों को लेकर अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर उपवास, अनशन करने का ऐलान किया था। उन्होंने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि 2016 में विधायक वेतन वृद्धि के प्रस्ताव का विधायक की हैसियत से पुरजोर विरोध किया था। इस बाबत उन्होंने तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी को पत्र लिख कर पूरे विषय से अवगत भी करवाया था।