नई दिल्ली, 29 मई 2020

पीएम किसान स्कीम के तहत केंद्र सरकार 8 करोड़ से अधिक किसानों को सालाना 6000 रुपये देती है। आपको पीएम किसान स्कीम की ये रकम मिली है अथवा नहीं मिली है। क्या आपने इस रकम को पाने के लिए एनरोल किया है अथवा नहीं किया है। तो इस पूरी खबर को पढ़ने के बाद आप अपनी स्थिति जांच पाएंगे और रकम प्राप्त कर पाएंगे।

पीएम किसान स्कीम को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Samman Nidhi Scheme) भी कहा जाता है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार 8 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को सालाना 6,000 रुपये सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती है। यह रकम सरकार द्वारा किसानों के खाते में 3 किश्तों में 2000-2000 रुपये करके ट्रांसफर किया जाता है।  24 मार्च 2020 से अब तक 19,350.84  करोड़ रुपये अब तक 9.67 करोड़ किसानों के खातों में ट्रांसफर किये जा चुके हैं।

ऐसे चेक करें आपके खाते में आएंगे पैसे या नहीं?

अगर आप भी इस योजना के तहत आते हैं तो चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं. इसके लिए बेहद ही आसान प्रक्रिया है, जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपके खाते में सरकार ने पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं. इसके लिए किसानों को pmkisan.gov.in पर लॉगिन करना होगा. इस वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद आपको ‘farmer corner’ के टैब पर क्लिक करना होगा. इसी टैब में किसानों के लिए खुद ही इस योजना में पंजीकृत करने का विकल्प दिया गया है. यहां जाकर आप योजना के तहत लाभ पाने वाले किसानों के नाम राज्य/जिलेवार/तहसील/गांव के आधार पर आसानी से देखें जा सकते हैं. सरकार ने इस योजना के सभी लाभार्थियों की लिस्ट अपलोड कर दी है. यहां पर आपको अपने आवेदन की स्थिति के बारे में भी पता चल जाएगा. इसकी जानकारी किसान आधार नंबर/अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर के जरिये भी मालूम कर सकते हैं.

‘farmer corner ’ पर जाकर ‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद आपको अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करना होगा. इतना भरने के बाद Get Report पर क्लिक करें और पाएं पूरी लिस्ट.

ऐसे मिलेगी इस योजना से जुड़ी हर जानकारी 
सरकार द्वारा इस योजना को लेकर दी गई किसी भी जानकारी और अपडेट के लिए आपको पास दो विकल्प हैं. पहला तो आप सीधे इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर ​जाकर देख सकते हैं. जबकि, दूसरे तरीके तहत आप अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर में जाकर पीएम किसान मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.

नए वित्त वर्ष में जोड़े जा रहे किसानों के नाम
केन्द्र सरकार ने नए वित्त वर्ष में किसानों के नाम जोड़ने की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरु की है। पहले किसानों को अपना नाम सूची में जांचने और नए नाम जोड़ने का अवसर दिया गया है.

किसानों को इसके लिए pmkisan.gov.in बेवसाइट को लॉग इन करना होगा. इसमें दिये गए ”फार्मर कार्नर” वाले टैब में क्लिक करना होगा. इस टैब में किसानों को खुद को पीएम किसान योजना में पंजीकृत करने का विकल्प दिया गया है.

अगर आपने पहले आवेदन किया है और आपका आधार ठीक से अपलोड नहीं हुआ है या किसी वजह से आधार नंबर गलत दर्ज हो गया है तो भी इसकी जानकारी भी इसमें मिल जाएगी.

जिन किसानों को इस योजना का लाभ सरकार की तरफ से दिया गया है उनके भी नाम राज्य/जिलेवार/तहसील/गांव के हिसाब से देखे जा सकते हैं.

इसमें सरकार ने सभी लाभार्थियों की पूरी सूची अपलोड कर दी है. इतना ही नहीं आपके आवेदन की स्थिति क्या है. इसकी जानकारी किसान आधार संख्या/ बैंक खाता/ मोबाइल नंबर के जरिये भी मालूम कर सकते हैं.

इसके अलावा पीएम किसान योजना के बारे में खुद को अपडेट रखना चाहते हैं तो इसका लिंक भी दिया गया है. इस लिंक के जरिये आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर पीएम किसान मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते हैं.

0Shares
loading...

You missed