धमतरी 10 मार्च 2021

जिले में कोविड 19 से सुरक्षा और बचाव के लिए कोवि-शील्ड का टीका लगाया जा रहा है। अब तक जिले के 22 हजार 128 लोगों को कोवि-शील्ड का टीका लगाया जा चुका है। इनमें हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंट लाईन वर्कर्स, 45 से 60 साल तक की आयु वर्ग के गंभीर बीमारी वाले और 60 साल से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक छः हजार 43 हेल्थ केयर वर्कर्स को प्रथम डोज और तीन हजार 714 को दूसरे डोज का टीका लगाया जा चुका है। इसी तरह पहले डोज के तौर पर तीन हजार 257 फ्रंट लाईन वर्कर्स ने टीका लगवाया।

गत शनिवार से दूसरे डोज का टीका लगाया जा रहा है, जिसके तहत अब तक 158 फ्रंट लाईन वर्कर्स का टीकाकरण किया जा चुका है। इसके अलावा एक मार्च से अब तक वरिष्ठ नागरिकों (60 साल से अधिक आयु वर्ग के) और 45 से 60 साल तक की आयु वर्ग के गंभीर बीमारी वाले आठ हजार 956 लोगों को प्रथम डोज का कोवि-शील्ड का टीका लगाया गया है। इसमें 45 से 60 साल तक की आयु के एक हजार 998 तथा 60 साल से अधिक आयु वर्ग के छः हजार 958 वरिष्ठ नागरिक शमिल हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि जिला स्तर पर शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आमदी, अकलाडोंगरी, भटगांव, कंडेल, खरेंगा, चटौद, परखंदा, सिर्री, नारी, भखारा, जामगांव, कोर्रा, मेघा, हसदा, करेली बड़ी, सिंगपुर, बेलरगांव, बोरई, दुगली, कुकरेल, केरेगांव, सांकरा, सिहावा, गट्टासिल्ली में टीकाकरण किया जा रहा है।

इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुजरा, कुरूद, मगरलोड एवं नगरी तथा धमतरी स्थित निजी अस्पताल बठेना, खालसा नर्सिंग होम, ओजस्वी नर्सिंग होम, उपाध्याय नर्सिंग होम, चटर्जी अस्पताल, लुंकड़ अस्पताल और कुरूद स्थित प्रदीप अस्पताल में सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण किया जा रहा है। शासकीय अस्पतालों में यह टीका निःशुल्क लगाया जा रहा है, जबकि निजी अस्पतालों में टीका लगाने के लिए ढाई सौ रूपए का शुल्क तय किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए बताया कि कोवि-शील्ड का टीका अत्यंत सुरक्षित है तथा कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कराना जरूरी है।

अतः टीकाकरण जरूर कराएं। ज्ञात हो कि स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर 104 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा कोरोना संबंधी किसी भी संशय को दूर करने के लिए जिला नोडल अधिकारी डॉ.बी.के.साहू के मोबाईल नंबर 94252-08617 पर कॉल किया जा सकता है।

0Shares
loading...

You missed