नोएडा, 23 जून 2021

उत्तर प्रदेश के नोएडा (नवीन ओखला विकास प्राधिकरण) जिला गौतम बुद्ध नगर में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरस्त करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। इसके लिए गौतम बुद्ध नगर में 10 नए पुलिस थाने औऱ 2 नई पुलिस चौकियां बनाने को हरी झंडी दे दी गई है।

यूपी पुलिस के एडीजी हरिराम शर्मा, गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने संयुक्त रूप से गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में नए भवनों, हॉस्टल, बैरकों और थानों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होने के बाद यहां कानून-व्यवस्था बनाने , अपराध नियंत्रण एवं जनता को शांतिपूर्ण माहौल उपलब्ध कराने की कोशिशें की जा रही हैं। इसी कड़ी में 10 नए थाने व 2 पुलिस चौकियों की स्थापना की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के रहने के लिए आवासीय व्यवस्था और कर्मचारियों के रहने के लिए ट्रांजिट हॉस्टल, बैरक/महिला बैरकों का निर्माण किया जा रहा है।

गौलतलब है कि गौतम बुद्ध नगर में अपराध का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है। यहां तक कि रात्रि शिफ्ट करके वापस घरों को लौटने वाले मीडियाकर्मी भी नोएडा में सुरक्षित नहीं हैं। हाल ही में एक नेशनल न्यूज़ चैनल के प्रबंध संपादक को पुलिस चौकी से महज 200 मीटर दूर रोककर बदमाशों ने लूट लिया था। मोटर साइकिल पर सवार बदमाश हथियारों से लैस थे। बदमाशों ने न्यूज़ चैनल के प्रबंध संपादक को पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी थी। जैसे-तैसे पत्रकार ने अपनी जान बचाई और अपनी पीड़ा सोशल मीडिया में बताई। उसके बाद नोएडा का पूरा पुलिसिया तंत्र हरकत में आ गया और आनन-फानन में 10 नए थाने और 2 पुलिस चौकियां बनाने की घोषणा कर दी गई।

 

 

0Shares
loading...

You missed