नई दिल्ली, 4 मार्च् 2022

देश में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Coronavirus) अब अपने खात्मे की ओर बढ़ रही है. बेहद संक्रामक ओमिक्रोन (Omicron) वेरिएंट के कारण आई तीसरी लहर जितनी तेजी से आगे बढ़ी, उतनी ही तेजी से थम भी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid19) के 6396 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़, 29 लाख, 51 हजार, 556 हो पहुंच गई. वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 69 हजार, 897 रह गई है

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए अपडेटिड आंकड़ों के अनुसार, देश में 201 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5 लाख, 14 हजार, 589 हो गई. देश में लगातार 26 दिन से संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या एक लाख से कम बनी हुई है.

देश में अभी 69 हजार, 897 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.16 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 7255 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.64 प्रतिशत हो गई है.

अपडेटिड आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.69 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.90 प्रतिशत दर्ज की गई. देश में अभी तक कुल 4 करोड़, 23 लाख, 67 हजार, 070 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 178.29 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

सिंडिकेट का बॉस बनने के बाद ‘पुष्‍पा’ ने किया होली खेलने का ऐलान।

 

उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

अगले हफ्ते लगेगा महंगाई का करंट ! पेट्रोल-डीजल की कीमतों में होगी 12 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी।

 

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.

0Shares
loading...

You missed