रायपुर, 20 मार्च 2020

भूपेश बघेल सरकार द्वारा प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के नियंत्रण के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। रायपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति पाया गया है, जो समता कॉलोनी रायपुर क्षेत्र का है। उक्त प्रकरण को ध्यान में रखते हुए समाज कल्याण विभाग द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को समता कॉलोनी, चौबे कॉलोनी तथा संबंधित अन्य क्षेत्रों की स्वैच्छिक संस्थाओं तथा शासकीय संस्थाओं से संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।

साथ ही सचिव समाज कल्याण विभाग ने संबंधित समस्त संस्थाओं के जिला अधिकारियों को विशेषकर चौबे कॉलोनी, समता कॉलोनी के केन्द्रों का दौरा कर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि उक्त संस्थाओं में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई है। इसका जांच प्रतिवेदन प्रतिदिन संचालनालय के माध्यम से समाज कल्याण विभाग को अवगत कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालक, समाज कल्याण संचालनालय, आयुक्त रायपुर संभाग, जिला कलेक्टर रायपुर और संयुक्त संचालक, जिला कार्यालय समाज कल्याण रायपुर को इस आशय का पत्र जारी कर दिया गया है।

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी सर्तकता मूलक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से इस संबंध में विस्तृत निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री  ने कहा कि सभी नगरीय क्षेत्रों में धारा 144 प्रभावशील की जाए। लेकिन यह भी ध्यान भी रखा जाए की लोगों को विशेषकर गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले को राशन और दवाईयां की उपलब्धता बनी रहें। उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखे कि ज्यादा भीड़ इकट्ठा न हो। उन्होंने कहा की आंगनबाड़ी और मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम बंद हो गया है। बच्चों को खाद्य सामग्री घर पहुंचाकर दी जाए। सीएम ने सभी ट्रेनिंग प्रोग्राम रद्द करने, परीक्षाएं स्थगित करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने रेल्वे के अधिकारियों से कहा कि राज्य के महत्वपूर्ण रेल्वे स्टेशन जहां आवाजाही होती है। वहां कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जाए। उन्होंने इस संबंध में रेल्वे के अधिकारियों रेल मंत्री एवं उच्च अधिकारियों को अवगत कराने को भी कहा है। उन्होंने सीआरपीएफ के अधिकारियों को कैम्पों में सावधानी और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के डॉक्टरों और जवानों की जरूरत इन कार्यों के लिए पड़ेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट और रेल्वे स्टेशनों में विदेश से लौटने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करने के साथ ही इसकी जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जाए। सड़क मार्ग से आने वालों की स्क्रीनिंग सीमावर्ती चेक पोस्ट पर की जाए। अंतर्राज्यीय बसों पर रोक लगाई जाए। राज्य के अंदर संचालित की जा रही बसों में ओव्हर क्राउडिंग न हो तथा नियमित रूप से इन बसों की डिसइनफेक्शन की कार्यवाही की जाए। यू.जी.सी. की गाईड लाईन के अनुसार विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित की जाए। पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य, परिवहन सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की अवकाश निरस्त कर दिए जाए।
मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के मरीजों के नाम और पते को सार्वजनिक नहीं किये जाने के निर्देश दिये हैं।  जिलों में क्वारेन्टाइन सेन्टर के लिए जगह का चिन्हांकन करने को कहा गया है। विदेशों और बड़े शहरों से आ रहे लोगों को इन्हीं सेंटरों में निगरानी के लिए रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जेलों में मुलाकातियों की संख्या सीमित की जाए। ग्लास बेरियर के माध्यम से बातचीत की सुविधा दी जाए। इसी प्रकार पेरोल से लौटने वाले कैदियों को 14 दिन के आइसोलेशन में रखा जाए। वृद्धा आश्रम में भी मुलाकात करने वाले की संख्या कम से कम रखी जाए। कलेक्टरेट में कम से कम बैठक आयोजित की जाए। जरूरत पड़ने पर सीमित लोगों को बैठक में बुलाए। इसके अलावा वेबकास्टींग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, फेसबुक आदि के माध्यम से सम्पर्क कर जरूरी निर्देश दिए जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों, मंत्रिगणों, विधायक, महापैार, जिला पंचायत, जनपद अध्यक्ष के बंगलों में लोगों की सभाएं न हो। सभी जिलों में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए राज्य स्तरीय कोर कमेटी के समान ही जिला कोर कमेटी का गठन कर लिया जाए। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए टीम का गठन कर लिया जाए। इसके लिए स्कूल शिक्षा, महिला बाल विकास, नगरीय प्रशासन आदि विभाग के अधिकारियों को लिया जाए। क्वारेन्टाइन सेन्टर का संचालन करते समय वहां सुरक्षा बल तैनात किए जाए।

मुख्यमंत्री बघेल ने कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए रायगढ़ और जगदलपुर में कोरोना वायरस परीक्षण के लिए लैब की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के प्रशिक्षण स्थगित किए जाए। मुख्यमंत्री ने क्वारेन्टाइन सेन्टर और कोरोना परीक्षण से जुड़े स्वास्थ्य कर्मचारियों को विशेष भत्ता दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के उपचार के दौरान स्वास्थ्यकर्मी से अच्छा व्यवहार करें, इसका ध्यान रखा जाए।
 

0Shares
loading...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed