युवा नेता, आईटी सेल के महामंत्री का जन्मदिवस् हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया
बिलासपुर। आईटी सेल के महामंत्री एवँ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव वैभव शुक्ला का जन्मदिवस ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला के उपस्थिति में उदईचौक कतियापारा में केक काटकर,फटाखे फोड़कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,,
जिसमे प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला, शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव शंकर कश्यप,ब्लॉक उपाध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्रा,ब्लॉक महामंत्री अनुनय सिंह,युवा नेता अंकुश शुक्ला, युवा नेता काजू महराज,वैभव अवसर,मोंटू यादव,अंकुश शुक्ला
विक्कू शुक्ला,आशीष, सनी यादव,बबलू,रितेश यादव,लाला यादव,रोशन कैवर्त,विशाल गुप्ता,अजय देवांगन,मोंटू देवांगन,अमन विश्वकर्मा एवँ वार्ड नंबर 36 के वार्डवासियों की उपस्थिति रही ।