बिलासपुर। जांजगीर चाम्पा जिले के बलौदा थाना अंतर्गत ग्राम ठडगाबहरा में छः वर्षीय बालक का अपहरण हो गया था । घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक के साथ आला अधिकारी मौके में पहुंच कर पूछताछ कर रहे थे तभी अपहरण कर्ताओ ने बालक के पिता के मोबाईल में फोन कर 5 लाख रुपए की फिरौती की मांग की है।पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने बताया कि घटना के वक्त छ वर्ष का अनुज कुमार अपने दोस्त के साथ ठडगबहरा मेें अपने दुकान के सामने खेल रहा था । बच्चे की मां दुकान से कुछ समय के लिए घर गई थी। तभी बाईक में सवार एक युवक आया और अनुज कुमार से बातचीत करते हुए उसके पिता बलौदा गये है और वहां बुलाने की बात कही। जिसके बाद अनुज कुमार बाईक सवार के पीछे बैठ गया । जब अनुज की मां घर से बाहर निकली तो अनुज के साथी ने घटना की जानकारी दी। जिसके बाद अनुज की मां ने अपने पति को फोन लगाकर पूछताछ की और अनुज को नही बुलाने की जानकारी मिलने पर परिजनों और आसपास के लोगो से उसकी जानकारी ली गई।बच्चा का कहीं पता नही चलने पर परिजनों ने बलौदा थाना में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।पांच साल के बच्चे का अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी छानबीन में जुट गए और पुलिस के सामने ही अपहरण कर्ताओ ने अनुज के पिता के मोबाईल में फोन कर पांच लाख रुपए की फिरौती की मांग की। इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर मौके में पहुंची और मोबाईल लोकेशन ट्रेक करने के साथ साथ बलौदा और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा की भी छानबीन शुरु कर दी है। इस बीच बिलासपुर और जांजगीर के अलावा मस्तूरी की पुलिस ने बच्चे को सकुशल खोज निकाला।

0Shares
loading...

By Admin

You missed