भिलाई।अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा द्वारा बार बार शिकायत आ रहा था कि खुर्सीपार गोबर खरिदी केन्द्र में क्षेत्र के कुछ गौपालकों से गोबर नही खरीदा जा रहा है उक्त संबंध में गौपालकों द्वारा गोबर खरीदी पुनः चालू करवाने शिकायत व मांगपत्र सौंपा गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार का महत्वकांक्षी योजना “गोधन न्याय योजना”के अन्तर्गत शुरूआत में क्षेत्र के सभी गौपालकों का नाम रजिस्टर्ड कर गोबर खरीदा जा रहा था परन्तु बरसात में तेज बारिश के कारण व्यवस्था में बदलाव करते हुए अलग अलग गौपालकों से अलग अलग दिन गोबर खरीदी किया जाने लगे इसी बीच में कुछ लोग छुट गए जिनसे खरिदी नही हो पा रहा था लिखित शिकायत मिलने पश्चात नगर निगम क्षेत्र के जोन आयुक्त से बात किया गया उन्होने बरसात में थोड़ी अव्यवस्था होना बताया और कहा कि वे खुद इस पर प्राथमिकता के साथ निगरानी रखे हुए हैं और इसका कार्य प्रगति पर है वर्मी खाद की कई नई टंकिया तैयार हो रही है तत्पश्चात और व्यापक स्तर पर गोधन न्याय योजना पर तेजी से कार्य होंगे बाकी गौपालकों से भी गोबर खरीदी किया जायेगा वहाँ पहुंचे गौपालकों को आश्वस्त किया गया एवं आगे बताये कि समुह की महिलाओं द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
वहाँ पर हमने पाया कि बहुत ही सुव्यवस्थित तरिके से समुह की महिलाएं पुरे लगन के साथ काम कर रही थी।

महिला समुह की प्रमुख ने जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग को जानकारी दिया कि किस प्रकार से समुह की महिलाएं कार्य कर रही हैं जिसके अन्तर्गत समुह द्वारा गोबर से बहुत ही आकर्षक रंग बिरंगी “दिये व मुर्तीयों “एवं अन्य सजावटी समान का निर्माण किया जा रहा था ये वास्तविक तौर पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का एक बहुत ही सुंदर योजना है जिससे क्षेत्र के 100 से अधिक महिलाओं को जीविकोपार्जन के लिए एक साधन मिल पाया है यह संभव हो पाया है प्रदेश के मुखिया मा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सोच के कारण जिसे देवेन्द्र यादव विधायक एवं महापौर भिलाई नगर द्वारा धरातल पर साबित करने का प्रयास किया गया है इसके लिये जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग भिलाई शहर द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भिलाई नगर विधायक एवं महापौर देवेन्द्र यादव जी को ह्रदय से धन्यवाद देती है जिनके सोच और कार्य से क्षेत्र के गोधन, गौपालकों और समुह की नारी शक्तियों को लाभ मिल रहा है।

उक्त निरीक्षण में जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के जिलाध्यक्ष श्री नरेश कुमार सागरवंशी के साथ एल्डरमेन व जिला प्रवक्ता सुश्री डी नागमणी जी, संगठन मंत्री भाई भरत यादव, मो आफता़ब, प्रदीप यादव, नंदकुमार यादव, सुनील सिंह, संजय सिंह, एवं गौपालक- चंदन यादव ,तेजराम यादव, कोमल यादव, अंजनी यादव, जानकी, लक्ष्मी यादव, रामकुंवर , धनीराम, रूखमणी यादव, सुमित्रा, शांती, गणेश यादव, पवन यादव आदि उपस्थित थे।

0Shares
loading...

By Admin

You missed