गौरेला/पेण्ड्रा/मरवाही। मरवाही उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी डॉ के के ध्रुव आज पेंड्रा ब्लॉक में मरवाही विधानसभा के दर्जनों गांवों के दौरे में रहे। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस द्वारा मरवाही उपचुनाव के लिए अहम जिम्मेदारी संभाल रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव हेमेंद्र गोस्वामी दो अपने दो दर्जन टीम के साथ पीसीसी चीफ के साथ धुआंधार प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं।गांव गांव जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में डॉ ध्रुव को देखने व सुनने के लिए लोगों का हुजूम निकल आता है। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ के के ध्रुव का आज दल बल के साथ पेंड्रा ब्लॉक के जमडी, मुरमुर, बेन्द्रचुआ, जिल्दा, खरडी, कोडगार, बम्हनी, घाटबहरा आदि गांवों में सघन प्रचार प्रसार जारी है।इस दौरान डॉ के के ध्रुव के हेमेंद्र गोस्वामी के अलावा रायपुर के युवा नेता विनोद तिवारी अपने युवा टीम के साथ चल रहे हैं। इसके साथ ही रायगढ़ के विभात सिंह भी चल रहे हैं। वही ज्ञानेंद्र उपाध्याय भी कांग्रेस प्रत्याशी के साथ साथ चल रहे हैं और क्षेत्र के इन गांवों में उनका परिचय भी करा कर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं।
वही कांग्रेस प्रत्याशी डॉ ध्रुव के साथ स्थानीय बूथ स्तर के नेताओ व सेक्टर प्रभारियों के साथ प्रदेश स्तर पर विभिन्न सेक्टरों में नियुक्त विधायक अथवा पूर्व बिधायक अथवा प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी जो कि विभिन्न सेक्टरों के प्रभारी हैं वो भी साथ मे रहते हैं। इनमे मुंगेली के चन्द्रभान बारमते,सागर सिंह बैंस, कोडगार में पुरषोत्तम कंवर, जैसे प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त पदाधिकारी भी साथ मे रहते हैं और कांग्रेस का प्रचार प्रसार करते हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ ध्रुव के साथ चल रहे ज्ञानेंद्र उपाध्याय ने दिल्ली बुलेटिन से बातचीत करते हुए कहा कि डॉ ध्रुव व कांग्रेस के पक्ष में जबरदस्त उत्साह क्षेत्र के लोगो मे देखने को मिल रहा है। मुंगेली नगर पालिका के छाया नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी ने कहा कि हम रिकॉर्ड मतों से मरवाही उपचुनाव जीतकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रिटर्न् गिफ्ट देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा दूर दूर तक मैदान में नही है।
मरवाही उपचुनाव की प्रचार प्रसार में जुटे प्रदेश सचिव हेमेंद्र गोस्वामी के अलावा,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा,पार्षद रोहित शुक्ला, जिला महामंत्री संजय यादव कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष देवेंद्र वैष्णव, यादव,राहुल रूपवानी आदि अनेक कार्यकर्ता गांव गांव सतत जनसंपर्क कर मरवाही के प्रत्याशी केके ध्रुव को 70 वा विधायक के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा भेजने की कवायद में जुटे हुए हैं।