रायपुर,
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त किये जाने संबंधी घोषणा के गजट में प्रकाशित होने के बाद सोशल मीडिया में जम्मू-कश्मीर को लेकर अज़ब-गज़ब मीम्स और चुटकलों की बाढ़ आ गई है।
फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम, व्हॉट्सएप सभी पर तरह-तरह के जोक्स और मीम्स शेयर किये जा रहे हैं। कुछ मीम्स और जोक्स तो इतने शानदार हैं कि लोग बिना मुस्कराये नहीं रह पा रहे हैं। सोशल मीडिया में सुबह से ही जम्मू-कश्मीर ट्रेंड में बना हुआ है। कुछ ऐसे ही मीम्स और जोक्स हमने खोजे..आप भी पढ़िये।
एक वॉट्सएप ग्रुप में भेजी गई पोस्ट में कुछ कश्मीरी महिलाओं की तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा गया है कि “मेरे कुंवारे दोस्तों करो तैयारी 15 अगस्त के बाद कश्मीर में हो सकती है ससुराल तुम्हारी”।
एक दूसरे वॉट्सएप ग्रुप में भेजे गए जोक्स में लिखा है कि “अब तक सरकार सोचती थी कि आतंकी क्या करने वाले हैं लेकिन अब आतंकी सोच रहे हैं कि सरकार क्या करने वाली है”।
इसी ग्रुप में एक और जोक लिखा है कि ” J&K में सभी देशभक्त dj वाले गाना बजा रहे हैं, ओ मेरी महबूबा महबूबा महबूबा ! तुझे जाना है तो जा, तेरी मर्जी मेरा क्या ।
एक वॉट्सएप यूजर ने लिखा है कि सदन में शोर हो रहा है कि शायद कह रहे हैं कि आज के दिन का तो लिहाज कर लेते…आज हमारा पूजन था…नागपंचमी।
एक अन्य वॉट्सएप ग्रुप में लिखा है कि देश को आजाद होते हुए नहीं देखा, पर आज कश्मीर को आजाद होते हुए देख पा रहा हूं।
एक अन्य वॉट्सएप यूजर ने लिखा है कि अभी कश्मीर में प्लॉट खरीदने का प्रोग्राम मत बनाओ, क्या पता लाहौर में उससे भी कम में मिल जाए।