जोधपुर, 23 मार्च 2023

राजस्थान  कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से 25 से 27 मार्च तक जोधपुर के उम्मेद उद्यान स्थित जनाना बाग में राजस्थान साहित्य उत्सव: साहित्य कुम्भ-2023 (उच्छब साहित्य रौ) आयोजित किया जा रहा है। तीन दिवसीय उत्सव का अब से थोड़ी देर पहले उद्घाटन किया गया है। आज शाम 7 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक डॉ. कुमार विश्वास के संचालन में कवि सम्मेलन होगा, जिसमें डॉ. प्रभा ठाकुर-अजमेर, सम्पत सरल-जयपुर, डॉ. आईदान सिंह भाटी-जोधपुर, दुर्गादान सिंह एवं जगदीश सोलंकी-कोटा की कविताओं को सुनने का मौका मिलेगा।

रविवार को 7 संवाद सत्र होंगे

साहित्य कुंभ में रविवार को कुल 7 संवाद सत्र होंगे। इनमें प्रातः 10 बजे से 11.30 बजे तक दो संवाद सत्र होंगे। इनमें ‘गाँधी-नेहरू दर्शन की सार्वकालिकता’ विषयक प्रथम संवाद सत्र फ़ारूख़ आफरीदी(जयपुर) के संचालन में होगा। इसमें प्रो. सतीश राय (बनारस) एवं जस्टिस गोविन्द माथुर (जोधपुर) वक्ता होंगे।

इसी प्रकार ‘साहित्य और समाज के सरोकार’ विषय पर द्वितीय संवाद सत्र नन्द भारद्वाज (जयपुर) की अध्यक्षता में होगा। शंकरसिंह राजपुरोहित (बीकानेर) के संचालन में होने वाले इस सत्र में मालचन्द तिवाड़ी एवं मधु आचार्य( बीकानेर) तथा मीठेश निर्मोही एवं प्रो.जहूर खाँ मेहर (जोधपुर) वक्ता होंगे।

‘राजस्थान का समसामयिक कला परिदृश्य एवं संभावनाएं’ विषय पर ‘कला संवाद’ होगा। इसमें डॉ. राजेश कुमार व्यास, जयराम पोड़वाल, डॉ. रीटा प्रताप, डॉ. लोकेश जैन एवं प्रो. चिन्मय मेहता हिस्सा लेंगे।

इसी प्रकार रविवार को ही पूर्वाह्न 11.30 बजे से 12.30 बजे तक तीन संवाद सत्र होंगे। इनमें ‘महिला लेखन – कल, आज और कल’ विषय पर तृतीय सत्र डॉ. रीमा हूजा(जयपुर) की अध्यक्षता में होगा। डॉ. मीनाक्षी बोराणा(जोधपुर) के संचालन में होने वाले इस सत्र में रीना मेनारिया(उदयपुर), डॉ. रेणुका व्यास(बीकानेर), डॉ. शारदा कृष्ण(सीकर) एवं डॉ. ज़ेबा रशीद(जोधपुर) वक्ता होंगी।

चतुर्थ संवाद सत्र ‘वर्तमान परिप्रेक्ष्य में मीडिया का बदलता स्वरूप’ विषय पर ओम थानवी (जयपुर) की अध्यक्षता में होगा। डॉ. यश गोयल के संचालन में होने वाले इस संवाद सत्र में प्रो. सुधि राजीव एवं नारायण बारेठ, अमित वाजपेयी, डॉ. लक्ष्मी प्रसाद पंत एवं मनोज वार्ष्णेय (सभी जयपुर) वक्ता होंगे। पंचम संवाद सत्र ‘समकालीन लेखन के अभिनव प्रयोग’  विषय पर डॉ. दुर्गा प्रसाद अग्रवाल, (जयपुर) के संचालन में होगा। इसमें डॉ. बृजरत्न जोशी(बीकानेर) एवं डॉ. पल्लव (नई दिल्ली) वक्ता होंगे।

तीन संवाद सत्र अपराह्न 3 बजे से शाम 4.30 बजे तक होंगे। इसके अन्तर्गत षष्ठम् संवाद सत्र ‘साहित्यिक और सांस्कृतिक चुनौतियां’ विषय पर वेद व्यास(जयपुर) की अध्यक्षता में होगा। डॉ. गजेसिंह राजपुरोहित (जोधपुर) के संचालन में होने वाले इस सत्र में नन्द किशोर आचार्य(बीकानेर), के.सी.मालू (जयपुर) एवं डॉ. दुलाराम सहारण (चूरू) वक्ता होंगे।

सप्तम् संवाद सत्र ‘साहित्य में सर्वधर्म समभाव’ विषय पर डॉ. हुसैन रजा खाँ (जयपुर) की अध्यक्षता में होगा। शास्त्री कोसलेन्द्र दास (जयपुर) के संचालन में होने वाले इस सत्र में डॉ. सरोज कोचर (बीकानेर), डॉ. भरत ओला( हनुमानगढ़), डॉ. राजेश कुमार व्यास(जयपुर) एवं डॉ. सरोज कौशल(जोधपुर) वक्ता होंगे।

रविवार शाम 6 बजे मुशायरा

साहित्य उत्सव के अन्तर्गत रविवार शाम 6 बजे से वसीम बरेलवी(बरेली) की सदारत में मुशायरा होगा। निज़ामत लोकेश कुमार सिंह ‘साहिल’(जयपुर) करेंगे। इसमें शीन काफ़ निज़ाम( जोधपुर), नवाज देवबन्दी (देवबन्द), अंजुम रहबर (भोपाल), हिना तैमूरी(आगरा), मदन मोहन दानिश( ग्वालियर), शकील आज़मी एवं एम. तुराज( मुम्बई), मुमताज नसीम( नई दिल्ली), हबीब कैफ़ी(जोधपुर), ज़ाकिर अदीब, मोहम्मद इरशाद, असद अली ’असद’ एवं बुनियाद ज़हीन (बीकानेर), डॉ. निसार राही, डॉ. इशराकुल इस्लाम एवं ब्रजेश अम्बर(जोधपुर) शिरकत करेंगे।

सोमवार को 7 सत्र, राजस्थानी कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक संध्या

राजस्थान साहित्य उत्सव के तीसरे एवं अंतिम दिन 27 मार्च, सोमवार को विभिन्न आयोजन होंगे। इसके अन्तर्गत कुल 7 संवाद सत्र, राजस्थानी कवि सम्मेलन तथा सांस्कृतिक संध्या में कार्यक्रम निर्धारित हैं।

तीन संवाद सत्र प्रातः 10 से 11.30 तक

सोमवार को प्रथम चरण में तीन संवाद सत्र प्रातः 10 से 11.30 तक आयोजित होंगे। इसके अन्तर्गत प्रथम संवाद सत्र ‘राजस्थान की सन्त परम्परा और साहित्य सृजन’ विषय पर  शिवराज छंगाणी(बीकानेर) की अध्यक्षता में होगा। प्रो. कल्याण सिंह शेखावत (जोधपुर) के संचालन में होने वाले इस सत्र में डॉ. सी.पी.देवल (अजमेर), श्याम महर्षि (श्री डूंगरगढ़), माधव हाडा (उदयपुर) एवं डॉ. मदन सैनी(बीकानेर) वक्ता होंगे।

इसके उपरान्त द्वितीय संवाद सत्र इकराम राजस्थानी(जयपुर) की अध्यक्षता में काव्य सत्र के रूप में होगा। इसमें किशन दाधीच एवं अजात शत्रु (उदयपुर), भवानी शंकर व्यास ‘विनोद’( बीकानेर), कविता किरण (फालना) एवं दीपा सैनी(जयपुर) काव्य रचनाएं पेश करेंगे। तृतीय संवाद सत्र ‘राजस्थान के लोक नाट्य एवं आधुनिक रंगमंच’ विषय पर श्री रमेश बोराणा (जोधपुर) की अध्यक्षता एवं डॉ. प्रशान्त बिस्सा (बीकानेर) के संचालन में होगा। इसमें अशोक राही (जयपुर), लईक हुसैन(उदयपुर) एवं डॉ. गौरीशंकर प्रजापत(बीकानेर) वक्ता होंगे।

तीन संवाद सत्र मध्याह्न में

चतुर्थ, पंचम एवं षष्ठम् संवाद सत्र सोमवार को प्रातः 11.30 से 12.30 बजे तक होंगे। इनमें चतुर्थ संवाद सत्र ‘प्रवासी राजस्थानी एवं उनका रचना संसार’ विषय पर डॉ. जयप्रकाश सेठिया, कोलकाता की अध्यक्षता में होगा। गजेन्द्र कविया(जयपुर) के संचालन में होने वाले इस सत्र में माणक तुलसीराम गौड़( बैंगलूरू),  डॉ. सुरेन्द्र पोखरना( अहमदाबाद) एवं श्री छत्र छाजेड़, नई दिल्ली वक्ता होंगे।

सोमवार शाम राजस्थानी कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक संध्या

उत्सव के अन्तर्गत सोमवार को दोपहर 2.30 बजे से सायं 5 बजे तक राजस्थानी कवि सम्मेलन होगा।

0Shares