रायपुर, 14 सितंबर 2020
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच माननीय और वीआईपी लोग भी संक्रमण से बच नहीं पा रहे है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सीनियर नेता और लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। धर्मजीत सिंह ने खुद ट्वीट करके खुद के कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी दी है। धर्मजीत सिंह के पॉजीटिव आने के बाद जोगी कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट कर बताया है कि वो पत्नी और बच्चे सहित होम आईसोलेशन में चले गए हैँ। एक दिन पहले ही अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी के जन्मदिन पर बधाई देने के लिए धर्मजीत सिंह ने ऋचा और अमित जोगी से मुलाकात की थी, इस दौरान धर्मजीत सिंह ने अमित जोगी के पुत्र को अपनी गोद में भी उठाया था।
धर्मजीत सिंह को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार को ही भरतपुर विधायक गुलाब कमरो की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई थी। इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के कई विधायक कोरोना पॉजेटिव हो चुके हैँ। इनमें बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय , डमरूधर पुजारी, आशीष छाबड़ा, महासमुंद व राजनांदगांव के विधायक शामिल हैं।