नई दिल्ली, 8 अगस्त 2020

कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन के फैंस के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करते बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।

अभिषेक बच्चन ने किया ट्वीट
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा-वादा तो वादा होता है आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। मैंने आप लोगों से कहा था कि मैं इसे हरा दूंगा मेरे और मेरे परिवार के लिए दुआ करने के लिए आप सभी का शुक्रिया। उन्होंने इसके बाद नानावती अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को भी धन्यवाद कहा।

अस्पताल में बीती थी राखी

अभिषेक बच्चन और उनके पिता अमिताभ बच्चन दोनों ही कोरोना वायरस से पीड़ित थी। अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन 12 जुलाई से अस्पताल में भर्ती थे। अभिषेक बच्चन और अमिताभ के बाद ‘ब्रीथ इन टू द शेडोज’ स्टार की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या भी कोरोना वायरस से पीड़ित हो गई थी। जिसके बाद बच्चन परिवार की जल्द सलामती के लिए पूरे देश में दुआओं और प्रार्थनाओं का दौर शुरु हो गया था। इसके बाद धीरे-धीरे ऐश्वर्या, आराध्या और अमिताभ बच्चन इस गंभीर बीमारी को मात देकर घर लौट आए थे।

अब आखिरकार अभिषेक बच्चन भी इस बीमारी से मुक्त हो चुके हैं। हालांकि इस साल एक्टर की राखी अस्पताल में ही बीती थी। इस बीच अभिषेक बच्चन और उनकी बहन श्वेता बच्चन ने राखी के दिन एक दूसरे को इन इमोशनल थ्रोबैक फोटोज से विश किया था

फैंस ने जताई खुशी

अभिषेक बच्चन के इस ट्वीट ने उनके चाहने वाले करोड़ों लोगों को राहत की सांस दी है। अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी वेब सीरीज ब्रीथ इन टू द शेडोज के जरिए सुर्खियां बटोर रहे थे। इसी बीच इस गंभीर बीमारी ने उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया। जिसके बाद एक्टर की तबियत को लेकर फैंस में चिंता की लहर दौड़ रही थी।

0Shares
loading...

You missed