भिण्ड । चुनाव कार्यालय मुख्यालय अम्बाह विधानसभा उप चुनाव मे आयोजित विशाल आम सभा को संबोधित करते हुये पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ ने सेवादल साथियों से अव्हान किया कि अब सेवादल कार्यकर्ता अपने अपने पोलिंग बूथो में बैठकर चुनाव का कार्य सम्भाले ।
उक्त अवसर पर प्रदेश प्रभारी,राष्ट्रीय सचिव चन्द्र प्रकाश बाजपेयी पूर्व विधायक,प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक रजनीश हरबंश सिंह,प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती राज कुमारी रघुवंशी,प्रदेश अध्यक्ष यंग ब्रिगेड धर्मेन्द्र भदौरिया ने कमल नाथ जी से भेंट कर उप चुनाव में सेवादल की तैय्यारी को लेकर रिपोर्ट सौंपीं ।


कमल नाथ महती सभा में सेवादल की उपस्थिति देख अभिभूत हो गये उन्होंने मंच से ही चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,रजनीश हरबंश सिंह,राज कुमारी रघुवंशी,धर्मेन्द्र भदौरिया व सेवादल साथियों की सराहना करते हुये कहा कि अब समय कम बचा है सेवादल कार्यकर्ता अपने विधान सभा के 25 से 50 बूथ का चयन कर तत्काल प्रचार का कार्य सम्भाले ।मध्य प्रदेश भा ज पा सरकार के 15 वर्ष बनाम कांग्रेस सरकार के 15 माह में किये गये कार्यों व वचन पत्रों का,बिकाऊ या टिकाऊ उम्मीदवारों का ज़ोर सोर से प्रचार प्रसार भी करें ।उन्होंने उम्मीद जताई है कि प्रदेश में सेवादल कार्यकर्ता घर घर पहुँच कर कांग्रेस का संदेश पहुँचायेंगे ।


सभा में सेवादल के मुरेना से देवेंद्र शर्मा,सुधीर मवाई,फ़ूलवती टैगोर,मानवेंद्र सिकरवार,मनोज आर्य,नीरज दंडोतिया,अशोक क्रांतिकारी,जितेंद्र सिंह सोलंकी,प्रतिभा सक्सेना,राधाचरण यादव,अशोक बर्मन,कालीचरण कुशवाह,जगदीश लालावट,संदीप चौहान,भिण्ड जिले से ब्रजकिशोर शर्मा,संदीप मिश्रा,रीना चौहान,संदीप सिंह,राजेश शर्मा,पूरनसिंह कुशवाहा ग्वालियर से भोला क्रांति,हरेन्द्र गुजर,निशा मिर्ज़ा,रविंद्र सिंह कुशवाहा,महेन्द्र चतुर्वेदी,ओम प्रकाश तिवारी दतिया जिले से देवशरण चौबे,बी के नामदेव,हंशकुमारी सोलंकी,धीरज गाँधी,सिंघई सुरेंद्र कुमार जैन सहित भारी संखिया में सेवादल साथी उपस्थित रहें । स्ववास्थ्यगत कारणो से सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई नही आ सकें उन्होंने अपने संदेश में प्रदेश के सभी सीटों में कांग्रेस के ध्वज वाहक स्वरूप काम में जुट जाने का अव्हान किया है । आम सभा में सेवादल की उपस्थिति व सेवा कार्य,नारे राष्ट्रीय गीतों ने नेताओ, आमजनमानस का दिल जीत लिया ।

0Shares
loading...

By Admin

You missed