लखनऊ, 13 अगस्त 2020

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के कोरोना संक्रमित होने से गुरुवार को अयोध्या में हड़कंप मच गया है। उनके मणिरामदास छावनी आश्रम को सैनिटाइज करने के साथ उनके उत्तराधिकारी समेत अन्य साधु-संतों को होम क्वारंटीन करने के इंतजाम किए जा रहे हैं।  एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यहां बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी मथुरा से बात कर दास के स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली। अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मेदांता अस्पताल के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन से वार्ता कर महंत नृत्य गोपालदास का मेदांता अस्पताल में उपचार कराने का अनुरोध किया है।

अधिकारी ने  बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी मथुरा को निर्देशित किया कि दास केे बेहतर  उपचार के लिए हर सम्भव प्रबन्ध किए जाएं। अयोध्या में अभी हाल ही में राम जन्म मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा किया था। मंदिर निर्माण के समारोह में पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री, मुख्य सचिव आर के तिवारी, प्रमुख सचिव गृह एके अवस्थी समेत दर्जनों बड़े अफसर और ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय समेत तमाम ट्रस्टी सैकड़ों साधु संत के अलावा राम मंदिर के लिए दान देने आए तमाम विधायक- समाजसेवी आदि शामिल हुए थे।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के भी अध्यक्ष हैं नृत्य गोपाल दास

महंत नृत्यगोपाल श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष भी हैं। कृष्ण जन्माष्टमी पर वे बुधवार रात श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर आयोजित प्राकट्योत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए थे। हर बार वे इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं, लेकिन इस बार वे अयोध्या से पवित्र सरयू जल भी बाल गोपाल के अभिषेक के लिए लेकर गए थे। वे जन्मस्थान में ठाकुरजी के अभिषेक के समय भी बैठे रहे थे। उनके शिष्य ने ही अभिषेक की परंपरा का निभाई थी। महंत बीते मंगलवार से मथुरा के सीताराम मंदिर में ठहरे हुए थे। उनके शिष्य धर्मेंद्र दास ने बताया कि चिंताजनक बात नहीं है। कुछ सांस लेने में तकलीफ हुई है। दवा देने के बाद बुखार उतर गया है। ऑक्सीजन सिलेंडर भी मंगा लिया गया है।

0Shares
loading...

You missed