नई दिल्ली, 19 अगस्त 2020

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले उनकी बहन श्वेता ने एक ट्वीट कर महाभारत की एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि शरणागत और भगवान हमारे साथ है। उनके ट्वीट के कुछ देर बाद फैसला आया और वो फैसला यह था कि सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई करेगी। अदालती फैसले पर बॉलीवुड के साथ साथ राजनीतिक गलियारे से प्रतिक्रिया आई जिसमें बताया गया कि इंसाफ की लड़ाई में सच की पहली जीत। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि सीबीआई की जय तो प्रतिक्रिया के और रंग थे।इन सबके बीच बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने छोटा सा ट्वीट किया

ट्ववीट के जरिए तंज
संबित पात्रा लिखते हैं कि पहले महाराष्ट्र सरकार सो “रिया” था फिर संजय राउत सुशांत परिवार को धो “रिया” था अब मुंबई में सरकार रो “रिया” है दोस्तों जल्दी ही सुनेंगे महाराष्ट्र सरकार जा “रिया” है।सुनने में आया है महाराष्ट्र सरकार अब रो “रिया” है! SHIV SENA= SONIA + RHEA = SORHEA SENA (सोरिया सेना माने ऐसी सेना जो सो रही हो)

राजनीतिक गलियारे से भी आई प्रतिक्रिया
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सुशांत के पिता के वकील ने कहा कि उन्हें भरोसा था कि सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलेगा। यह बात सच है कि देरी हुई लेकिन अंत भला तो सब भला हालांकि यह लड़ाई लंबी रहने वाली है, इसके साथ ही बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जिस तरह से इस केस को लटकाने की कोशिश की गई वो अपने आप में इस बात को पुख्ता करती है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की होगी।

0Shares
loading...

You missed