बिलासपुर।पूर्व मंत्री एवं मरवाही उपचुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल के निर्देशानुसार आज मरवाही के सरखोर के घने जंगली इलाक़े में भाजपा प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील एवं उन्हें भारी मतों से जीताने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर भाजपा सरकंडा मंडल अध्यक्ष चंदू मिश्रा,भाजयूमो नेता महर्षि बाजपेयी,प्रवीण तिवारी,डी.के. साहू,आलोक गागी दुआ,रमेश ठाकुर,राजा मिश्रा,कृष्णा शर्मा,अनयदेव चतुर्वेदी सहित बिलासपुर के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाजपा प्रत्याशी के प्रचार में लगे हुए है।
