रायपुर, 4 मई 2023

संसदीय सचिव और रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में सीटों की संख्या बढाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में दाखिले को लेकर अभिभावकों के बीच बेहद क्रेज है।

हर अभिभावक अपने बच्चों को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में दाखिला दिलाना चाहते हैं। लेकिन स्कूलों में सीटों की संख्या कम होने की वजह से सभी को दाखिला नहीं मिल पा रहा है, इस वजह से मैंनें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर सीटों की संख्या बढ़ाने की मांग की है।

विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करते हुए छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का संचालन पूरे प्रदेश में हो रहा है, जिसमें अनेक छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं। वर्तमान में विगत् वर्ष से संचालित विद्यालय में प्रारंभिक पहली के अतिरिक्त दूसरी से बारहवीं कक्षाओं में रिक्त सीट नहीं है, उक्त सभी स्कूलों में प्रवेश सीट सीमिति होने के कारण अनेक प्रतिभावान छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित हो रहे हैं।

जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों पर आधी रात दिल्ली पुलिस की ज्यादती, दुष्यंत फोगाट का सिर फोड़ा।

वर्तमान में कोरोना काल के कारण अनेक परिवारों का रोजगार से वंचित होने एवं कई परिवार के पालक का कोरोना के कारण आकस्मिक निधन होने के कारण उनके पारिवारिक आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं। विधायक विकास उपाध्याय ने मुख्यमंत्री जी से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के समस्त कक्षाओं में प्रवेश हेतु सीटों की संख्या में वृद्धि करने हेतु अनुरोध किया है।

0Shares
loading...

You missed