मुंगेली। रक्तदान महादान है। मानव सेवा के लिए जीवन का कतरा-कतरा सौंप देना यदि सिखना हो तो शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी सुनील बैद से बेहतर उदाहरण नहीं मिल सकता। शहर के समाजसेवी बैद संस के संचालक सुनील बैद जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया है। सुनील बैद जी का कहना है कि रक्तदान कर उन्हें जो खुशी मिलती है, उसकी तुलना किसी चीज से नहीं की जा सकती।

0Shares

You missed