मुंगेली।दिवाली त्यौहार में कुछ शरारती तत्वों द्वारा शहर एवं आसपास क्षेत्र में देर रात अपने विघ्नसंतोषी क्रियाकलापों से लोगो मे दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। 16 एवं 17 नवंबर की रात कुछ मनचले अज्ञात लोगों ने लोरमी रोड के पेट्रोल पंप सोनकर फ्यूल्स में पहुंच कर्मचारियों से गालीगलौज, मारपीट संस्थान में तोड़फोड़ की। हालांकि लूट के इरादे से धमके अज्ञात तत्वों के मंसूबों पर कामयाबी नहीं मिली मगर अमन चैन इलाके में अचानक तोड़फोड़, गुंडागर्दी से लोगो मे दहशत देखा जा रहा है। पुलिस की गश्त वाहन भी पेट्रोलिंग करती रही मगर शरारती तत्वों द्वारा पुलिस वाहन के चले जाने के बाद ये घटना को अंजाम दिया।
मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष संतू लाल सोनकर का लोरमी रोड सुरदा में सोनकर फ्यूल्स नाम से पेट्रोल पंप है। 16,17 नवंबर रात 2:07 मिनट पर लाल रंग बिना नम्बर लिखी अल्टो कार में पहुंचे 4 व्यक्तियों ने यहां लूटपाट की घटना को अंजाम देने के इरादे से जमकर उत्पात मचाया। लुटेरों ने सबसे पहले सो रहे कर्मचारियों के साथ गाली गलौज और जबरदस्ती करते हुए उन्हें धमकाया कि अगर वे बाहर निकले तो उन्हें खत्म कर दिया जाएगा। डर से सहमे कर्मचारी बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर पाए। जिसके बाद कार में पहुंचे लुटेरों ने पेट्रोल पंप के ऑफिस में लगे शीशे के दरवाजे को लात मारकर तोड़ दिया। हंगामा मचाते इन लोगों ने बाहर रखे गए गमलों को भी पटक कर तोड़ दिया।
मुंगेली इलाके में लोगो के लूटपाट करने के इरादे से इस तरह की घटनाएं अभी अभी ही देखने सुनने को मिल रही है बहरहाल पूरी घटना, वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो चुकी है।
प्रारंभ में लोरमी रोड सोनकर फ्यूल्स में लूटपाट के इरादे से पहुंचे अज्ञात तत्वों ने शराब के नशे में पहले तो जमकर हंगामा मचाया और खूब तोड़फोड़ की लेकिन वे लूट की घटना को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए।
इस घटना के बाद सोनकर फ्यूल्स के अभिषेक सोनकर ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। इस संबंध में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह का कहना है कि उन्हें आवेदन के साथ सीसीटीवी फुटेज मिल चुके हैं जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।