भिलाई शहर, 24 जुलाई 2020
भिलाई शहर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार सागरवंशी ने जल्द ही अपनी नई टीम के नामों का ऐलान करेंगे। इसके लिए नरेश सागरवंशी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सागरवंशी ने अपनी टीम में शामिल किये जाने वाले नामों की लिस्ट लगभग फाइनल कर ली है। कुछ जरूरी औपचारिकताओं के बाद नामों की सूची फाइनल कर ली जाएगी और नाम घोषित कर दिये जाएंगे।
वेब रिपोर्टर से बातचीत में नरेश कुमार सागरवंशी ने बताया कि भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी की मांग पर भिलाई शहर को जिला घोषित किया गया था। जिसके बाद कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू के अनुमोदन एवं पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की अनुशंसा पर उन्हें पिछड़ा वर्ग विभाग के शहर जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति दी गई। भिलाई शहर चूंकि दुर्ग जिले के अंतर्गत आता है। दुर्ग जिला वीआईपी जिला होने के चलते यहां बड़ी संख्या में नामों की सिफारिशें कई स्तरों पर आ रही हैं। लेकिन उन्हें पिछड़ा वर्ग का प्रतिनिधित्व करना है। ऐसे में वार्ड, बूथ से लेकर जमीनी स्तर तक के कार्यकर्ताओं को संगठन में उचित स्थान देना उनकी प्राथमिकता है। सागरवंशी ने बताया कि दुर्ग जिले में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के अंतर्गत कुल 7 ब्लॉक आते हैं। इन ब्लॉकों के अंतर्गत 110 वार्ड आते हैं। भिलाई शहर, दुर्ग ग्रामीण, रिसाली नगर निगम समेत बड़ी संख्या में मंत्री, विधायक इस क्षेत्र में हैं, हर किसी की ख्वाहिश है कि उनकी पसंद के व्यक्ति को संगठन में जगह मिले।
नरेश कुमार सागरवंशी ने कहा कि पार्टी ने उन्हें संगठन के अहम पद की जिम्मेदारी सौंपी है। इसलिये वो पूरी ईमानदारी के साथ अपनी टीम का चयन करेगे। उनकी कोशिश होगी कि सभी क्षेत्र के लोगों को पिछड़ा वर्ग विभाग में स्थान दिया जा सके।