मरवाही, 11 अगस्त 2020

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के संस्थापक और भूतपूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन से खाली हुई मरवाही सीट पर उपचुनाव होने में अभी देर है, लेकिन मरवाही सीट पर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीत वार-पलटवार का दौर जारी है। जोगी कांग्रेस के कई बड़े नेता अजीत जोगी के निधन के बाद पार्टी छोड़कर कांग्रेस का हाथ  थाम चुके है। इसके बाद मरवाही में सियासत अपने चरम पर है।

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) के प्रदेश प्रवक्ता वीरेन्द्र सिंह बघेल ने मरवाही में की गई मुख्यमंत्री की घोषणाओं को सिर्फ कोरी बयानबाजी करार दिया है। वीरेन्द्र सिंह बघेल ने कहा कि मरवाही में एक भी कार्य प्रगति पर नहीं है सरकार सिर्फ घोषणाएं कर रही है। वीरेन्द्र बघेल ने कहा कि स्वर्गीय अजीत जोगी की कोशिशों के बाद सरकार ने गौरेला-पेण्ड्रा और मरवाही को नया जिला बनाया है। वर्ष 2020-21 के बजट में इस जिले में कई विकास कार्य किये जाने का जिक्र है लेकिन एक भी काम शुरु नहीं हो पाया है।

वीरेन्द्र बघेल ने कहा कि पेण्ड्रा से मरवाही मुख्यमार्ग का बीटी रिनीवल – 40 किलोमीटर एवं पेण्ड्रा से चिरमिरी मार्ग (मरवाही से बरौर तक) 13.6 किलोमीटर तथा केंवची गौरेला पेंड्रा पसान मार्ग 20 किलोमीटर का उन्नयन कार्य होना है लेकिन अभी तक इसके लिए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति मुख्यमंत्री से नहीं मिल सकी है।

इसी तरह ग्राम बसंतपुर से पेंड्रा तक तथा ग्राम बसंतपुर से बस्ती बगरा, आमगांव तक, ग्राम बसंतपुर से भांड़ी मार्ग में नवागांव से भांड़ी तक सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य किया जाना भी बजट में शामिल है।
बिलासपुर कटनी रेल मार्ग पर गोरखपुर में रेलवे ओवरब्रिज एवं रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य के लिए 3000 लाख, कोलबिर्रा से बघर्रा मार्ग पर सोन नदी पर पुल निर्माण, अमेरा टिकरा से भर्रीडांड़ मार्ग में सोन नदी पर और धनपुर से पीपलडोल मार्ग में सोन नदी पर उच्च स्तरीय पुल का प्रावधान भी बजट में है।
मरवाही क्षेत्र में सोन नदी में कोलबिर्रा मध्यम सिंचाई परियोजना कार्य के लिए बजट में 16425 लाख का प्रावधान रखा गया है, जो कि क्षेत्र का सबसे बड़ा बांध होगा। लेकिन इन सभी कामों के लिए वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति अभी तक सरकार ने नहीं दी है।

बघेल ने कहा कि इस सब को देखकर तो यही लगता है कि सरकार सिर्फ घोषणाएं करके ही जनता को राहत पहुंचाना चाहती है, जबकि हकीकत में विकास कार्यों पर ब्रेक लगा हुआ है।

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) के प्रदेश प्रवक्ता वीरेन्द्र सिंह बघेल ने व्यंगात्मक लहजे में कहा कि मरवाही जंगल का बब्बर शेर अब इस दुनिया में नही है, जंगल खाली है, जंगल में और कई जानवर हैं, जो शेर की जगह लेना चाहते है, इन जानवरों को शेर की नकली खाल मिली हुई है जिसे पहनकर ये शेर बनना चाहते हैं।

 

 

0Shares
loading...

You missed