रायपुर, 29 अगस्त 2020
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्पीकर डॉ. चरणदास महंत ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवा रायपुर में बनने वाले नए भवन के शिलापट का बटन दबाकर अनावरण किया। विधानसभा के नए भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मोतीलाल वोरा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़े।
शिलापट के अनावरण मौके पर नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे, विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी सहित मंत्रिमंडल के सदस्य, संसदीय सचिव, विधायक गण सहित अनेक जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे।
नया विधानसभा भवन नवा रायपुर में महानदी (मंत्रालय) और इंद्रावती (विभागाध्यक्ष) भवन के पीछे होगा। विधानसभा भवन का निर्माण 51 एकड़ भूमि पर किया जाएगा। भवन 52 हजार 497 वर्ग मीटर में होगा। विधानसभा के नए भवन को बनाने के लिए 270 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार किया गया है। छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा के भवन निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग इसका टेंडर जारी करेगा। विधानसभा के नए भवन का निर्माण अधिकतम दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
विधायकों की बैठने की क्षमता के अनुरूप सदन का निर्माण होगा। अध्यक्षीय दीर्घा, अधिकारी दीर्घा, प्रतिष्ठित दर्शक दीर्घा, पत्रकार दीर्घा और दर्शक दीर्घा का निर्माण किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, मंत्रियों, नेता प्रतिपक्ष, उपाध्यक्ष और मुख्य सचिव, विधानसभा के प्रमुख सचिव, सचिव और अन्य सचिवों के लिए कक्ष, मीटिंग हॉल, स्टाफ कक्षों का निर्माण किया जाएगा। भवन में विभिन्न समिति कक्षों का निर्माण, पुस्तकालय, एलोपैथिक, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक औषधालय, पोस्ट ऑफिस, रेलवे आरक्षण काऊंटर और बैंक के लिए भी कक्षों का निर्माण होगा। विधानसभा के चारों ओर सड़क निर्माण, वृक्षारोपण सहित सौंर्दीयकरण किया जाएगा।