महासमुंद: जैसे-जैसे देश विकास की ओर अग्रसर हो रहा है वैसे-वैसे जाति-धर्म को लेकर अभी भी प्रदेश के कुछ जिले कुरीतियों और उच-नीच जैसे मामलों में पिछड़े हुए है। ताजा मामला महासमुंद जिले के तुमगांव का है जहां धोबी समाज ने एक नए नवेले शादीशुदा जोड़े पर मंदिर में शादी करने पर समाज से बहिष्कृत करने का फरमान सुनाया है।

दरअसल तुमगांव के ही रहने वाले धोबी समाज के ही एक गरीब परिवार के लड़के ने अपने ही समाज की लड़की से मंदिर में शादी कर ली। जिसके बाद धोबी समाज को इसकी खबर लगते ही पंचायत ने उन पर समाज के रीति-रिवाज से हटकर मंदिर में शादी करने पर 21 हजार के जुर्माने के साथ समाज से बहिष्कृत कर दिया है।

 

बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार का लड़का जिसने मंदिर में शादी की है वो 6-7 हजार की पेट्रोल पम्प में नौकरी करता है और उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से समाज के रीति-रिवाज के अनुसार भोज करवाने में सक्षम नहीं होने की वजह से सामाजिक रीति-रिवाज से शादी नहीं कर सका। जिसके फल स्वरुप उसके परिवार को समाज से ही निष्काषित कर दिया गया है।

0Shares
loading...

By Admin

You missed