जयपुर, 18 अगस्त 2020

राजस्थान की राजधानी जयपुर और उसके आस-पास के ग्रामीण इलाकों में साइकिल सवारों की जिंदगियां बचाने का बीड़ा पंजाबी फोरम ने उठाया है। पंजाबी फोरन ने विशेष अभियान चलाकर तीन हजार साइकलों में बैक लाइट रिफ्लेक्टर लगाने का संकल्प लियाहै। इसके लिए पंजाबी फोरम ने यातायात विभाग का सहयोग लिया है।

पंजाबी फोरोम के अध्यक्ष अरविंद भूटानी ने बताया कि सड़क हादसों में साइकिल सवारों को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाने के लिए ये  अभियान चलाया जा रहा है। ज्यादातर साइकिलों में बैक लाइट रिफ्लेक्टर नहीं होता। जिस कारण अक्सर पीछे से आ रहे वाहन चालकों को साइकिल काले रंग की होने के कारण नजर नहीं आती ओर दुर्घटना हो जाती हैं।

अगर साइकिलों में बैक लाइट रिफ्लेक्टर हो तो साइकिल सवार को पीछे से टक्कर मारने की घटनाओं को रोका जा सकता है। पंजाबी फोरम की टीम साइकिल मैकेनिकों के साथ सुबह सात बजे से सक्रिय होकर तीन दिनों तक राजमार्गों और ग्रामीण क्षेत्रों में, फैक्ट्रियों के आस-पास साइकिल स्टैंडों पर खड़ी साइकिलों में बैक लाइट रिफलेक्टर लगा रहा है।

 

0Shares
loading...

You missed