रायपुर, 27 जून 2023

राज्य में कुछ महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले किसान संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर कमर कस ली है। छत्तीसगढ़ राज्य के तमाम किसान संगठनों ने संयुक्त किसान मोर्चे के बैनर तले आकर एमएसपी सहित अपनी लंबित मांगों को लेकर आंदोलन करने की रणनीति तैयार करना शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में 5 जुलाई को संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान संगठनों की बड़ी और महत्वपूर्ण बैठक राजधानी रायपुर में बुलाई गई है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ में संचालित करीब 21 से ज्यादा किसान संगठनों के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।

संयुक्त किसान मोर्चे के पदाधिकारी तेजराम विद्रोही ने बताया कि 5 जुलाई को होने वाली बैठक में राज्य भर के किसान संगठनों के पदाधिकारियों को बुलाया गया है। हर किसान संगठन से कम से कम 2 सदस्य बैठक में हिस्सा लेंगे। संयुक्त किसान मोर्चे की बैठक को डॉ. दर्शनपाल, हन्नान मुल्ला, डॉ. सुनीलम, प्रवीण श्योकंद, संजय पराते एवं अन्य किसान नेता संबोधित करेंगे।

तेजराम विद्रोही ने बताया कि SKM के बैनर तले जुटकर राज्य भर में अलग-अलग जगह अपनी-अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसान संगठनों के नेता अपनी आवाज को बुलंद करेंगे। इस बैठक में नई राजधानी प्रभावित किसान संघर्ष समिति के रूपन चंद्राकर और गिरधर पटेल भी हिस्सा लेंगे। बैठक में किसानों की फसलों के लिए एमएसपी कानून लागू करने, कृषि यंत्रों पर किसानों को सब्सिडी, नकली खाद-बीज बेचने वाली कंपनियों पर तत्काल बैन लगाने, किसानों से अधिग्रहित की गई जमीन का उचित मुआवजा, नौकरी और अन्य मांगों को लेकर चर्चा की जाएगी। चर्चा के उपरांत एक विस्तृत मांग पत्र तैयार करके केन्द्र और राज्य सरकार को भेजा जाएगा। इस मांग पत्र पर विचार नहीं करने की सूरत में किसान संबंधित सरकारों के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा और मांगे पूरी नहीं होने तक आंदोलन पर डटा रहेगा।

Bank Holiday Eid-ul-Adha : RBI ने बदल दिया बैंक छुट्टी का दिन, अब इस दिन होगी ईद की छुट्टी।

संयुक्त किसान मोर्चा की 5 जुलाई की बैठक में ये हो सकते हैं शामिल

छत्तीसगढ़ किसान सभा,

राजनांदगांव जिला किसान संघ,

हसदेव अरण्य बचाओ संघर्ष समिति (कोरबा, सरगुजा)

किसान संघर्ष समिति (कुरूद)

दलित आदिवासी मजदूर संगठन (रायगढ़)

दलित आदिवासी मंच (सोनाखान)

गांव गणराज्य अभियान (सरगुजा)

आदिवासी जन वन अधिकार मंच (कांकेर)

पेंड्रावन जलाशय बचाओ किसान संघर्ष समिति (बंगोली, रायपुर)

उद्योग प्रभावित किसान संघ (बलौदाबाजार)

रिछारिया कैंपेन

परलकोट किसान कल्याण संघ

वनाधिकार संघर्ष समिति (धमतरी)

आंचलिक किसान सभा (सरिया)

आदिवासी एकता महासभा (आदिवासी अधिकार राष्ट्रीय मंच)

छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान सभा

छत्तीसगढ़ किसान महासभा

अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर संगठन

भारत जन आंदोलन

आदिवासी महासभा और राष्ट्रीय आदिवासी विकास परिषद आदि संगठन प्रमुख हैं।

 

0Shares
loading...

You missed