गड़वा बाजा की बुकिंग अब 1 लाख में..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में पारंपरिक 43 वें रावत नाच महोत्सव का आयोजन आगामी पांच दिसंबर को लाल बाहदूर शास्त्री स्कूल मैदान में आयोजित होगा। कि गोलो को इस बार शासन के नियम के साथ शामिल होने को लेकर विस्तर से चर्चा की गई।

रावत नाच महोत्सव को लेकर महापौर रामशरण यादव समिति के सदस्य के साथ कलेक्टर से चर्चा के उपरांत नियमो को ध्यान में रखते हुए आयोजन की सहमति बन महोत्सव को लेकर देवकीनंदन सभा गृह में समिति के पदाधिकारियों और गोलों के मुखियां के उपस्थिती में बैठक हुई रावत नाच महोत्सव समिति की संयोजक डॉ. कालीचरण यादव ने बताया कि महोत्सव शासन के गाईडलाइन को पालन करते हुए किया जाएगा। बैठक में महापौर रामशरण यादव ने भी सुझाव दिए साथ ही आरजी यादव रिटार्यट टीआई धन्नू लाल यादव, सतीश यादव, जशवंत यादव, चंद्रिका यादव, रामचंद यादव, विजय यादव कन्हैया यादव, संतोष यादव, मनीराम यादव, गौंकरण यादव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहें।

गुरुवार को एकादश से देवारी

रावत नाच महोत्सव समिति के संयोजक डॉ.कालीचरण यादव ने बताया यादव समाज गुरुवार को एकादशी मनाएगा। इस बार एकादशी दो दिन पड़ रही है। आस-पास के नर्तक और वादक बुधवार को ही बाजार पहुंच गए थे। रावत नाच के लिए कुछ गांव के लोगो ने बाजा तय कर लिए है। इस दौरान रावत नाच महोत्सव के सदस्य वहां पहुंच कर रावत नाच को लेकर कोरोना के लिए जारी गाईड लाइन के बारे में बताया।

15 गांव के लोगो ने गडवा बाजा लगाए 70 से 90 हजार रुपए में तय किया सौदा

बुधवार को गोड़पारा व शनिचरी बाजार में गडवा बाजा वाले दल के साथ पहुंचे जहां रावत नाचने वाले 15 गांव के यदुवंशी ने बाजा तय किया। वहीं एकादशी दो दिन होने के कारण गुरुवार को भी अधिकांश गडवा बाजा लगाने वाले गोल के प्रमुख और समाज के मुखिया पहुचेंगे। दस दिनों के लिए बाजा का रेट 70 से 90 हजार रुपए के बीच तय किया जा रहा है।

0Shares
loading...

By Admin

You missed