जयपुर, 23 दिसंबर 2020

राजस्थान की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार ने  राज्य में शिक्षा के स्तर को और बेहतर करने के लिए REET 2021 परीक्षा के आयोजन की घोषणा कर दी है। 25 अप्रैल 2021 को REET (राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा) (Rajashan Eligibility Examination for Teachers)  का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा से प्रदेश में 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की नियुक्ति हो सकेगी। परीक्षा के संबंध में राज्य सरकार की ओऱ से ट्वीट कर जानकारी दी  गई है।

यह परीक्षा बीते दो वर्षों से लंबित है।  आमतौर पर हर साल एक या दो बार आयोजित की जाने वाली राजस्थान TET या REET को आखिरी बार 2018 में आयोजित किया गया था ।  परीक्षा के लिए 9.50 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. मुख्यमंत्री द्वारा परीक्षा तिथि की घोषणा तब की गई जब वे पिछले दो वर्षों में राजस्थान सरकार की कई उपलब्धियों को ग‍िना रहे थे. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी दो दिन पहले ट्वीट किया था कि जल्द ही REET परीक्षा की तारीख की घोषणा की जाएगी. REET परीक्षा की डेट ट्वीट करते हुए उन्होंने राज्य के युवाओं को बधाई दी है.

Govind Singh Dotasra
@GovindDotasra

मुख्यमंत्री

ने राज्य सरकार के 2 साल के सफल कार्यकाल पर प्रदेश के लाखों युवाओं को राहत देते हुए 31000 पदों पर रीट परीक्षा 25 अप्रैल 2021 को करने की घोषणा की।सभी युवाओं को बहुत बहुत बधाई।

छवि

राज्य में 31000 शिक्षण पदों की भर्ती काफी समय से लंबित है. लंबित परीक्षा के बारे में स्पष्टता की मांग करते हुए कई उम्मीदवार पिछले साल शिक्षा मंत्री के पास पहुंचे थे. REET परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी जल्द ही rajeduboard.rajasthan.gov.in पर घोषित की जाएगी.

0Shares
loading...

You missed