नई दिल्ली, 20 अगस्त 2020
पूरा विश्व कोरोना संकट से लड़ रहा है | इस कोरोना महामारी ने न केवल जन साधारण को बीमार किया है बल्कि सारे विश्व को एक बहुत बड़ी आर्थिक मंदी की ओर धकेल दिया है | वैश्विक महामारी COVID-19 के चलते, विश्वभर में बेरोज़गारी से जूझते हुए प्रवासी भारतियों को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने स्वदेशी स्किल कार्ड स्कीम बनाई है।
भारत सरकार द्वारा संचालित योजना ‘स्वदेश स्किल कार्ड’ विश्वभर में विकराल रुप से फैली कोरोना महामारी के चलते विदेशों में कार्यरत अनेकों प्रवासी भारतीय नागरिकों के लिए है | जो रोजगार और जीवन असुरक्षित होने के कारण स्वदेश लौट आए है | अब जब वह स्वदेश लौटे हैं और उनके पास अपना जीवन-यापन करने के लिए कोई रोज़गार नहीं है | इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने स्वदेश लौटने वाले अनेको नागरिकों के लिए एक अति प्रसंशनीय योजना लागू की है |
जिसमे हर स्वदेश लौटने वाले नागरिक को उनके कार्य कुशलता के आधार पर स्वदेश स्किल कार्ड योजना में उनका ऑनलाइन पंजीकरण कराया जा रहा है | ताकि वह सब अपने कार्य कुशलता के अनुरूप जीवन-यापन हेतु रोजगार पा सके | इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा एक आधिकारिक वेबसाइट आरंभ की है | इस पोर्टल पर स्वदेश लौटने वाले वह नागरिक जो की इस कोरोना काल में अपना रोजगार गँवा चुके है | तथा नए रोज़रगर की तलाश में है | वह सभी जरूरतमंद स्वदेश लौटे प्रवासी भारतीय नागरिक इस आधिकारिक वेबसाइट पर अपने पंजीकरण करा सकते है |
भारत सरकार द्वारा संचालित स्वदेश स्किल कार्ड योजना के तहत सभी पंजीकृत प्रवासी नागरिकों की जानकारी एकत्रित करके स्वदेशी और विदेशी दोनों तरह की कंपनियों के साथ साझा की जाएगी | इस तरह से कंपनी भी सीधे तौर पर रोजगार पाने के इच्छुक नागरिकों को उनकी कार्य कुशलता तथा उनके कार्य क्षेत्र और कार्य अनुभव के आधार पर सीधा संपर्क कर सकेंगे | यह योजना इस कोरोना काल में अपना रोजगार खो चुके उन नागरिकों के लिए है, जो कि रोज़गार के चलते अपना देश छोड़ के विदेशों में रोजगार की तलाश में गए थे | मगर इस वैश्विक कोरोना महामारी ने उन लोगों से उनका देश और रोजगार दोनों छीन लिया है |
Swadesh Skill Card योजना की मुख्य विशेषताएं-
- भारत सरकार द्वारा जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट पर स्वदेश लौटे भारतीय नागरिकों का डाटा लेने के लिये एक ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म जारी किया है |
- सरकार द्वारा जारी किये गई इस ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म में स्वदेश लौटे नागरिकों का कार्य सम्बंधित विवरण लिया जाएग |
- इस ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म में प्रवासी भारतीय नागरिकों को कार्य सम्बंधित पूर्ण जानकारी देनी होगी। जैसे की रोजगार का प्रकार, रोज़गार का पद, अनुभव के अवधि |
- यदि कोई नागरिक आवेदन / पंजीकरण करता है, और उसको कोई भी असुविधा होती है तो समाधान हेतु भारत सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर 1800-123-9626 भी जारी किया है |
Swadesh Skill Card योजना के लाभ:-
- घर वापिस लोटे नागरिकों को उनक भरण-पोषण हेतु रोजगार देने के लिए भारत सरकार ने नागरिकों को उनकी कार्य क्षेत्र, कार्यकुशलता और उनके अनुभव के आधार पर सुनियोजित तरीके से रोजगार बांटा जाएगा |
- यह सारा विवरण इच्छुक व्यक्ति अपने पंजीकरण/आवेदन फॉर्म में भरेगा | जिससे की वह व्यक्ति अपने कार्य कौशल के आधार पर अपने लिए उचित रोजगार (Employment) पा सकेगा |
- इच्छुक व्यक्ति द्वारा पंजीयन फॉर्म में भरे गए डाटा को स्वदेशी व विदेशी कंपनियों (Domestic & Foreign Companies) के साथ साझा किया जायेगा, ताकि कंपनी उस इच्छुक व्यक्ति से सीधा संपर्क कर सके |
- इस योजना का सरल और सीधा उद्देश्य उन नागरिकों को रोज़गार प्रदान करना है, जो की इस कोरोना काल में अपना रोजगार खो चुके हैं | जिसके अंतर्गत जरूरमंद व्यक्तियों को उनके कार्यकुशलता के आधार पर रोजगार प्रदान किया जाएगा |
- स्वदेश स्किल कार्ड योजना का ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण फॉर्म पहली बार 30 मई 2020 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया था | जिसके बाद से अभी तक हजारों प्रवासी नागरिकों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया है |
Swadesh Skill Card हेतु ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण प्रक्रिया:-
- सबसे पहले इच्छुक आवेदकों को स्वदेश स्किल कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.nsdcindia.org/swades/hindi पर जाना होगा |
- Swadesh Skill Portal पर पहुंचने के बाद, आपको ‘कौशल कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म’ का विकल्प दिखाई देगा |
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद, स्वदेश स्किल कार्ड ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा |
-
- अब आवेदक को पंजीयन पत्र में पूछी गई सारी जानकारी जैसे कि नाम, पासपोर्ट संख्या, सम्बंधित जिला, संपर्क विवरण, ईमेल आईडी, प्रवासी संख्या (देश कोड और मोबाइल नंबर) आदि दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद, आवेदक के वर्तमान रोजगार की स्थिति, कार्य क्षेत्र, नौकरी का शीर्षक / पदनाम, आवेदक का कुल कार्य अनुभव व शैक्षिक योग्यता आदि भरनी होगी |
आवेदक अपने द्वारा दी गई सभी जानकारी भरने के बाद, नीचे दिए गए ‘Submit’ के बटन को दबा कर अपने पंजीकरण फॉर्म जमा कर सकते हैं। इस तरह से प्रवासी भारतीय नागरिक स्वदेश स्किल कार्ड योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं |