रायपुर, 14 जून 2023

प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री ने स्कूलों को 26 जून तक बंद रखने के निर्देश दिये हैं। जिसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग के अफसर स्कूलों को 26 जून तक बंद रखने का आदेश जारी करने की तैयारी में जुट गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि गर्मी और लू से बच्चों को बचाना जरूरी है। इसलिये स्कूलों को 26 जून तक बंद रखा जाना ही बेहतर होगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में इस बार मॉनसून देरी से आ रहा है, समुद्र में बने बिपरजॉय चक्रवात की वजह से प्रदेश के हर हिस्से में तापमान 42 डिग्री से ऊपर ही दर्ज किया जा रहा है। इतने तापमान में बच्चों का घर से बाहर निकलना ठीक नहीं हैं और उन्हें लू लगने का खतरा है।

नौनिहालों की सेहत से जुड़ा ये फैसला करने का अभिभावकों ने स्वागत किया है।

0Shares
loading...

You missed